TRENDING TAGS :
Etawah News: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब और कार बरामद
Etawah News: इटावा की ओर से आ रही एक डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक और उसका साथी गाड़ी मोड़कर भागने लगे।
दो शराब तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब और कार बरामद (Photo- Newstrack)
Etawah News: इटावा जिले की पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो शातिर तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 225 टेट्रा पाउच देशी शराब, 44 बोतल अंग्रेजी शराब और एक डस्टर कार बरामद की है। बरामद शराब व वाहन की कुल अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, थाना बकेवर पुलिस टीम 15 अगस्त 2025 की देर रात भरथना ओवरब्रिज सर्विस रोड के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान इटावा की ओर से आ रही एक डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक और उसका साथी गाड़ी मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम दीक्षित (31 वर्ष) पुत्र सुभाष दीक्षित निवासी ग्राम मुरैथा थाना इकदिल और विपिन कुमार यादव (27 वर्ष) पुत्र अजय कुमार निवासी नगला राधे थाना इकदिल, जनपद इटावा के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उनकी कार से भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हुईं। इसमें 225 टेट्रा पाउच देशी शराब (मस्तीह ब्रांड, फॉर सेल इन यूपी ओनली) और 44 बोतल अंग्रेजी शराब (ICONIQ WHITE DELUXE INTERNATIONAL GRAIN WHISKY फॉर सेल इन यूपी ओनली) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बकेवर में मुकदमा अपराध संख्या 240/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, बरामद डस्टर कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बरामद शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उनको जेल भेजा गया। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!