TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने 60 लाख का गांजा और डीसीएम लोडर किया बरामद
Etawah News: बरामद गांजे की कीमत 36 लाख, SCM लोडर समेत कुल मूल्य लगभग 60 लाख रुपये आंका गया।
Etawah News: नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान में पुलिस ने दो क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध गांजा और एक डीसीएम लोडर बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। बताते चले कि थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 27/28 अगस्त 2025 की रात गश्त के दौरान लुहन्ना चौराहे पर मौजूद थी। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आगरा जनपद के बाह से इटावा की ओर एक डीसीएम लोडर आ रहा है जिसमें अवैध माल भरा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरिओम कोल्ड स्टोरेज के पास संदिग्ध वाहन को रोक लिया।
जांच के दौरान वाहन खाली मिला और उसमें कोई चालक या परिचालक मौजूद नहीं था। पुलिस ने जब गहन तलाशी ली तो वाहन में रखी कबाड़ सामग्री और कांच की बोतलों के नीचे छिपाकर रखी गई 12 बोरियों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। प्रत्येक बोरी में 20-20 पैकेट थे, जिनका कुल वजन 240 किलोग्राम निकला। जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए की है।
गांजे की अनुमानित कीमत 36 लाख रुपये
बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि जब्त किए गए डीसीएम लोडर के साथ कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये हो जाती है। इस मामले में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बरामद वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया तो वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे भी हमारी पुलिस इस तरीके की कार्रवाई करती रहे कि जिससे नशे पर लगाम लगाई जा सके। बताते चलेगी इससे पहले भी पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!