Etawah News: इटावा पुलिस ने “NCL Awareness 2.0” अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया

Etawah News: इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सैफई पुलिस ने “NCL Awareness 2.0” अभियान के तहत नुक्कड़ सभा आयोजित की।

Shalini singh
Published on: 4 Nov 2025 4:21 PM IST
Etawah News: इटावा पुलिस ने “NCL Awareness 2.0” अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया
X
Etawah News

Etawah News: इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में “NCL Awareness 2.0” अभियान के अंतर्गत थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम के रूप में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को हाल ही में लागू किए गए नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) — के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, व्यापारी और राहगीर शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि ये नये कानून भारत की न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और पीड़ित-केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। इन कानूनों में महिला और बाल सुरक्षा से संबंधित कई सख्त प्रावधान, साइबर अपराधों पर कठोर दंड, तथा फॉरेंसिक साक्ष्यों के अनिवार्य उपयोग जैसी व्यवस्थाएँ शामिल हैं। साथ ही, ई-एफआईआर और जीरो एफआईआर जैसी सुविधाएँ आमजन को त्वरित न्याय दिलाने में सहायक सिद्ध होंगी।

कार्यक्रम के दौरान थाना पुलिस टीम ने जन संवाद और प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया, जिसमें लोगों की शंकाओं का समाधान किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि “दंड से न्याय की ओर” की भावना के साथ लागू ये नये कानून केवल दंड देने के लिए नहीं, बल्कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं, ताकि प्रत्येक नागरिक को समय पर, निष्पक्ष और सुलभ न्याय मिल सके।सभा के अंत में सैफई पुलिस ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे इन कानूनों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ और अपराध के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करें। ऐसे जागरूकता अभियानों के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहभागिता का संबंध और अधिक मजबूत होता दिखाई दे रहा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!