TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा पुलिस की तेज़ी और सतर्कता से आधे घंटे में मिली लापता मासूम खुशबू
Etawah News: इटावा पुलिस ने 30 मिनट में लापता मासूम खुशबू को सुरक्षित बरामद किया, परिवार ने जताया आभार
आधे घंटे में मिली लापता मासूम खुशबू (photo: social media )
Etawah News: इटावा जिले की भरेह थाना पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 और ऑपरेशन मुस्कान के तहत सराहनीय कार्य करते हुए एक नाबालिग बच्ची को मात्र आधे घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की मिसाल पेश की है।
घटना गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 की दोपहर करीब 3:15 बजे की है, जब यूपी-112 के माध्यम से थाना भरेह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गढ़ाकायस्दा निवासी मनोज कुमार की तीन वर्षीय पुत्री खुशबू अचानक जंगल की ओर चली गई और लापता हो गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्री जगदीश भाटी ने अपनी पुलिस टीम के साथ बिना समय गंवाए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में पुलिस टीम ने क्षेत्र के जंगलों और आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी ली।
आधे घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका मिली
पुलिस की सतर्कता और तत्परता का ही परिणाम रहा कि लगभग आधे घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका खुशबू अपने घर से करीब चार किलोमीटर दूर जंगल के अंदर सुरक्षित और सकुशल मिली। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसके पिता मनोज कुमार को सुपुर्द कर दिया।
अपनी मासूम बेटी को सुरक्षित वापस पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने इटावा पुलिस और एसएसपी की संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम की मेहनत और मानवीय संवेदना की सराहना करते हुए कहा कि इटावा पुलिस ने एक बार फिर जनविश्वास को मजबूत किया है। बताते चले कि पुलिस ने पहली बार गुमशुदा बच्चों को ढूंढने का काम नहीं किया इससे पहले भी पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने गुम हुए बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता से मिलाने का काम भी किया जा चुका है। इस अभियान की लोग जमकर तारीफ कर रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


