Etawah News: वक्फ निरीक्षक को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Etawah News: शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की और मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा कैन्टीन में जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया।

Ashraf Ansari
Published on: 30 Sept 2025 7:40 PM IST
Etawah Wakf Inspector bribe case
X

Wakf Inspector bribe case  (photo: social media )

Etawah News: इटावा जिले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात वक्फ निरीक्षक राम सुमेर को एंटी करप्शन टीम कानपुर ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निरीक्षक पर दस हजार रुपये की घूस लेने का आरोप है। मामला तब सामने आया जब शहर के साबितगंज निवासी कल्लू पहलवान ने शिकायत की कि राम सुमेर ने वक्फ की पुरानी जर्जर संपत्ति पर नया कमरा बनाने की अनुमति देने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की और मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा कैन्टीन में जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया। जैसे ही कल्लू पहलवान ने दस हजार रुपये रिश्वत के रूप में दिए, टीम ने तत्काल निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे सिविल लाइंस थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।

जानकारी के अनुसार, राम सुमेर पिछले तीन साल से इटावा के अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में तैनात था। इससे पहले वह रामपुर और अलीगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे चुका है। रामपुर में भी शिकायतें मिलने पर उसे निलंबित कर आगरा से संबद्ध किया गया था। बाद में पुनः बहाली मिलने पर उसकी तैनाती इटावा में हुई थी। लगातार शिकायतों के बावजूद उस पर कार्रवाई न होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

टीम को कार्रवाई के निर्देश

इस मामले में एंटी करप्शन टीम कानपुर के प्रभारी जटाशंकर सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह, जगदीश यादव, सब इंस्पेक्टर रवि वर्मा, मुख्य आरक्षी आशीष, आरक्षी सतेन्द्र, शिवम, अभिषेक और धर्मेन्द्र ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम की सतर्कता के चलते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली।

फिलहाल, आरोपी वक्फ निरीक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस और एंटी करप्शन विभाग की संयुक्त टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!