×

Etawah News: SDM बनकर लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट लिखी कार बरामद

Etawah News: पुलिस ने फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को ताकि का शिकार बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

Ashraf Ansari
Published on: 17 July 2025 5:11 PM IST
Etawah News: SDM बनकर लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट लिखी कार बरामद
X

एसडीएम बनकर लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार  (photo: social media )

Etawah News: इटावा में सैफई पुलिस, एसओजी टीम और सर्वलांस टीम ने मिलकर फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास सामान बरामद हुआ।

अपराधिक सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

इटावा में फर्जीवाडे के मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश के बाद जनपद में लगातार पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही कुछ सैफई इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को ताकि का शिकार बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बताते चले हैं कि 17.07.2025 की सुवह थाना सैफई पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत हैवरा कोठी के पास भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति हैवरा बाईपास पर घूम रहें हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है, तथा किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 02 व्यक्तियों को हैवरा बाईपास से करहल बाईपास जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तों के पास से ये सामान हुआ बरामद

पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 स्कॉर्पियो गाडी(UP32 PT0932), 01 पर्स (काले रंग का), 02 क्रेडिट/डेबिटकार्ड (HDFC/KOTAK), 01 आधार कार्ड, 4000/-रुपये नकद बरामद किये गये, दोनों अभियुक्तों से बरामद तमंचे व कारतूस के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहे।

ऐसे बनाया करते थे लोगों को ठगी का शिकार

पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 11.07.2025 को हम दोनों ने ब्ला-ब्ला एप के माध्यम से अपनी स्कॉर्पियो गाडी (UP 32 PT 0932) में लखनऊ से फिरोजाबाद तक के लिए एक सवारी को बैठाया था तथा थाना सैफई क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 105 के पास तमंचों से डरा धमका कर उस सवारी का मोबाइल व पर्स लूट लिया था, पर्स में मिले रुपयों को हमने आपस में बांट लिया था ।

UPSC की परीक्षा में असफलता के बाद बना फर्जी एसडीएम

अभियुक्त अमर पाण्डेय ने बताया कि वह दिल्ली में रहरकर यूपीएससी की तैयारी की थी तथा वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल नही हो सका और स्वयं को आईएएस प्रोबेशनरी बताने लगा जिसका फर्जी कूटरचित लेटर (यूपीएससी आयोग) भी तैयार कर लिया था । अभियुक्त अमर पाण्डेय स्वयं को एसडीएम ऊन जनपद शामली बताता था तथा स्कार्पियों कार पर मजिस्ट्रेट भी लिखवा रखा था । इस फर्जी पद का दुरूपयोग वह टोल टैक्स बचाने, लोंगो में अपनी धाक जमाने तथा अपराध करने एवं आपराधिक कृत्य से बचने के लिये करता था। पुलिस ने अमर पांडे के साथ-साथ रामाधीन को भी गिरफ्तार किया है। दोनों बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!