Etawah News: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर सपा ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन

Etawah News: सपा ने जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने विचार गोष्ठी में जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Ashraf Ansari
Published on: 11 Oct 2025 5:06 PM IST
Etawah News: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर सपा ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन
X

Etawah News: इटावा में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने देश में भ्रष्टाचार, असमानता और तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई थी। उनका जीवन संघर्ष, सादगी और जनता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोकनायक के आदर्शों पर चलकर समाज में न्याय, समानता और भाईचारे की स्थापना के लिए कार्य करें।

इस अवसर पर विचार गोष्ठी को पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, वरिष्ठ नेता लाखन सिंह जाटव, जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन, वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव, जिला प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष किशन यादव सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी का जीवन देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में जिला सचिव प्रवीण कुशवाहा, सपा जिला सचिव देवेंद्र भदौरिया, सीताराम कश्यप, मनोज राणा बाल्मीकि, सपा नेता बृजेश यादव पप्पू, संतोष राजपूत, अरविंद यादव, गौरव यादव, सत्यम सिंह, सपा कार्यालय प्रभारी जयचंद यादव, अंकुर यादव, सेक्टर प्रभारी दिनेश यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अमित कठेरिया, सपा नेत्री नम्रता सिंह दोहरे, कैलाश नारायण गुप्ता, राजेश यादव, संतोष यादव बल्ले, राणा प्रताप सिंह समेत पार्टी से जुड़े अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!