Etawah News: लूट की योजना बनाते पकड़े गए तीन चोर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Etawah News: वैदपुरा थाना पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खेड़ा नहर पुल के पास की गई, जहां चोर लूटपाट की फिराक में जुटे हुए थे।

Ashraf Ansari
Published on: 22 May 2025 8:34 PM IST
Police arrest three thieves planning robbery
X

लूट की योजना बनाते पकड़े गए तीन चोर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा जनपद में अपराध पर लगाम कसने में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैदपुरा थाना पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खेड़ा नहर पुल के पास की गई, जहां चोर लूटपाट की फिराक में जुटे हुए थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और लूट की योजना में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है।

लूट की सूचना पर तत्काल कार्रवाई

पुलिस को 21 और 22 मई की रात सूचना मिली कि एक ईको स्पोर्ट कार में सवार चार संदिग्ध व्यक्ति खेड़ा नहर तिराहे से केंद्रीय कारागार महोला जाने वाले मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास के नीचे बड़ी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए वैदपुरा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और चारों संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे, आशीष यादव पुत्र कमलेश यादव, अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र सत्यवीर, और कुलदीप उर्फ मोनू पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 03 तमंचा 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस, 01 अवैध चाकू और 01 टॉर्च बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की योजना की बात स्वीकार की।

सीओ ने को लेकर दी जानकारी

सीओ सैफई राम दबन मौर्य ने बताया कि हमारी टीम ने समय पर कार्रवाई कर लूट की बड़ी घटना को टाल दिया। अपराधियों के पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं बताते चले की आरोपी मैनपुरी जनपद के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। आरोपी लूट की योजना बनाते हैं फिर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!