TRENDING TAGS :
Etawah News: बस चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को केबिन में बंद कर 2 किलोमीटर तक लेकर भागा
Etawah News: इटावा में रोडवेज बस चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को केबिन में बंद कर करीब 2 किलोमीटर तक बस लेकर भागा।
रोडवेज बस चालक की दबंगई ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बस में बंद कर 2 किलोमीटर तक ले गया (photo: social media )
Etawah News: इटावा में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के चालक और परिचालक की दबंगई का मामला सामने आया है। बस हटाने की बात कहने पर चालक और कंडक्टर ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बस की केबिन में बंद कर लिया और करीब दो किलोमीटर दूर तक बस लेकर भाग गए। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
मामला शहर के बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास का है, जहाँ ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवेंद्र कुमार दुबे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय औरैया डिपो की रोडवेज बस वहां पहुंची, जिसका ड्राइवर ऑटो चालक से कहासुनी करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि ड्राइवर ने बस बीच सड़क पर खड़ी कर दी, जिससे वहां जाम जैसी स्थिति बन गई।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब स्थिति संभालने और यातायात सुचारू करने के लिए बस को आगे बढ़ाने को कहा, तो बस चालक और परिचालक ने उसकी बात अनसुनी कर दी। जब देवेंद्र कुमार दुबे बस के केबिन में जाकर समझाने लगे, तभी चालक और कंडक्टर ने केबिन का दरवाजा बंद कर दिया और बस को लेकर मौके से निकल गए।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने तत्काल वायरलेस पर सूचना दी
जानकारी मिलते ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने तत्काल वायरलेस पर सूचना दी और बस का पीछा कराया। कुछ देर बाद बस को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास रोक लिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। तब जाकर बस चालक और परिचालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
बताया गया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बस में बंद करके लगभग 2 किलोमीटर दूर तक ले जाया गया था। इस घटना से पुलिस महकमे में नाराजगी का माहौल है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मौके पर ही बस का ₹2500 का चालान किया और कंप्लेंट बुक में ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!