×

Etawah News: यात्रियों को लेकर जा रही बस अंडरपास में फंसी, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से यात्रियों को लेकर आ रही एक बस शहर की ओर जा रही थी। अचानक अंडरपास में पानी भर गया और बस उसमें फंस गई।

Ashraf Ansari
Published on: 11 July 2025 9:17 AM IST
Etawah News: यात्रियों को लेकर जा रही बस अंडरपास में फंसी, पुलिस ने किया रेस्क्यू
X

Etawah News

Etawah News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अंडरपास में यात्रियों से भरी बस पानी में फंस गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार यात्रियों का रेस्क्यू किया।

झमाझम बारिश के बाद अंडरपास बना नदी

इटावा से मैनपुरी को जोड़ने वाला अंडरपास हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है, खासतौर पर बारिश के मौसम में। कुछ ऐसा ही बुधवार की शाम देखने को मिला, जब सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से यात्रियों को लेकर आ रही एक बस शहर की ओर जा रही थी। अचानक अंडरपास में पानी भर गया और बस उसमें फंस गई। इस दौरान यात्री काफी परेशान नजर आए।

पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला

बस के मैनपुरी अंडरपास में फंसे होने की सूचना नगर पालिका को दी गई, लेकिन उनकी टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही क्रेन की मदद से पानी में फंसी बस को भी बाहर निकाला गया।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अंडरपास में कोई बस फंसी हो। इससे पहले भी कई बार इस अंडरपास में बसें फंस चुकी हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि अंडरपास का स्तर काफी नीचा है, और बारिश का सारा पानी वहीं जमा हो जाता है। पानी निकासी के लिए मोटरों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन भारी बारिश की स्थिति में पानी अधिक भर जाता है। ऐसे में प्रशासन द्वारा अंडरपास को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया जाता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story