TRENDING TAGS :
Unnao News: बारिश में बेहाल परियर चौकी, बाल्टी लेकर पानी निकालते पुलिसकर्मी
Unnao News: जर्जर भवन में सीलन, टपकती छत और उखड़ा फर्श किस तरह से पुलिस व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बरसात में हर साल यही हालात बनते हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिला।
सफीपुर क्षेत्र अंतर्गत बारिश में बेहाल परियर चौकी, बाल्टी उठाते पुलिसकर्मी (photo: social media )
Unnao News: सफीपुर क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाली परियर पुलिस चौकी इन दिनों बदहाली का शिकार है। भारी बारिश के बाद चौकी के कमरों में पानी भर गया, जिससे पुलिसकर्मियों को खुद बाल्टी लेकर पानी निकालना पड़ा। आज बुधवार सुबह 11:00 हुई बारिश के बाद पानी चौकी के अंदर भर गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जर्जर भवन में सीलन, टपकती छत और उखड़ा फर्श किस तरह से पुलिस व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बरसात में हर साल यही हालात बनते हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिला।
उन्नाव जिले की परियर पुलिस चौकी इन दिनों बदहाल हालात में सुर्खियों में है। भारी बारिश के चलते चौकी के अंदर कमरे में पानी भर गया, जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए कि पुलिसकर्मी खुद बाल्टी लेकर कमरे से पानी निकालते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली और संसाधनों की पोल खुल गई है।
चौकी की इमारत काफी पुरानी और जर्जर
जानकारी के मुताबिक परियर चौकी की इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। बारिश के मौसम में कमरों में पानी भरना आम बात हो गई है। लेकिन तेज बारिश के बाद हालात ज्यादा खराब हो गए। चौकी के कमरों में इतना पानी भर गया कि वहां बैठना तक मुश्किल हो गया। मजबूरन पुलिसकर्मियों को खुद ही बाल्टी से पानी बाहर निकालना पड़ा।
चौकी की हालत कई सालों से खराब है, हर बारिश में यहां यही स्थिति देखने को मिलती है। चौकी की दीवारों में सीलन है, फर्श उखड़ा हुआ है और छत से लगातार पानी टपकता है। इससे न सिर्फ पुलिसकर्मियों का काम प्रभावित होता है बल्कि रिकॉर्ड और जरूरी कागजात भी भीगने का खतरा बना रहता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!