Etawah News: शिवपाल यादव बोले- 'वोट चोरी से बीजेपी ने बनाई सरकार', रामभद्राचार्य पर कसा तंज

Etawah News: शिवपाल यादव ने बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप, स्मार्ट मीटर-बिजली बिल और किसानों की समस्याओं पर भी सरकार को घेरा।

Ashraf Ansari
Published on: 14 Sept 2025 6:45 PM IST
X

Etawah News: इटावा में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बैठक के दौरान उन्होंने पश्चिमी यूपी को "मिनी पाकिस्तान" बताने वाले स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रामभद्राचार्य को अब कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इन्हीं ने तो सरकार बनाई थी और इन्हीं का राज्य है। ऐसे में उनके बयानों पर तरस ही आता है।”

आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पोल खुल चुकी है। जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां पर इन लोगों ने वोट चोरी करके अपनी सरकार को बनाया है। अब हम लोग इन लोगों को चोरी नहीं करने देंगे। जनता भी समझ चुकी है बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया है।

शिवपाल सिंह ने लखनऊ एयरपोर्ट पर हाल ही में हुए विमान हादसे के खतरे पर भी चिंता जताई, जिसमें सपा सांसद डिंपल यादव सवार थीं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अब हवाई यात्रा भी सुरक्षित नहीं रह गई है। “पहले हम समझते थे कि हवाई यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन अब यह भी खतरे में है। सरकार सिर्फ उगाही और जनता को लूटने में लगी हुई है।”

विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उनका कहना था कि यह स्मार्ट मीटर बेहद तेज चलते हैं और उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं। पहले जो बिजली का बिल ₹2000 आता था स्मार्ट मीटर लगने के बाद ₹5000 ₹7000 तक पहुंच गया है। इतनी तो महंगी बिजली देश के किसी भी राज्य में नहीं है जितनी उत्तर प्रदेश में है।

किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया। शिवपाल ने कहा कि किसानों को खाद लेने के लिए पूरे दिन लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। पहले खाद की बोरियां 50 किलो की मिलती थीं, लेकिन मौजूदा सरकार ने पहले उसे 45 और अब 40 किलो की कर दिया है, जबकि दाम आसमान छू रहे हैं।

बैठक में संगठनात्मक तैयारियों पर जोर देते हुए शिवपाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय, जिला और बूथ स्तर के कार्यकर्ता 2027 के चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के लिए जुट गए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!