TRENDING TAGS :
Etawah News: कुलपति ने ओपीडी का किया औचक निरीक्षण, सफाई और मरीज सुविधा को लेकर सख्त निर्देश
Etawah News: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो. अजय सिंह ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया।
Etawah News
Etawah News: इटावा जिले के सैफई में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने गुरुवार सुबह नौ बजे विश्वविद्यालय की ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को सुधार के सख्त निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ओपीडी के प्रवेश द्वार पर फैली गंदगी और समय पर सफाई कर्मियों व सुपरवाइजर की अनुपस्थिति देखकर कुलपति ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि ओपीडी खुलने से पहले हर हाल में परिसर की पूरी साफ-सफाई होनी चाहिए और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन स्वच्छ वातावरण की अपेक्षा रखते हैं, इसलिए इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने मरीजों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। जनरल मेडिसिन ओपीडी के बाहर रखे रिकॉर्ड रजिस्टर की जांच में अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों को चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीज का रजिस्ट्रेशन सही और स्पष्ट दर्ज होना चाहिए। मरीज को डॉक्टर से दिखाने के बाद उसकी पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज की जाए। री-विजिट पर्चों के नंबर भी दर्ज करना आवश्यक होगा।
रेस्पिरेट्री मेडिसिन ओपीडी का निरीक्षण करते हुए कुलपति ने कहा कि यदि जूनियर डॉक्टर दवा लिखते हैं तो उसे सीनियर डॉक्टर से अनुमोदित कराना अनिवार्य होगा। साथ ही ओपीडी में तैनात सभी डॉक्टरों को एप्रन पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।कुलपति ने बिलिंग काउंटर और आभा आईडी काउंटर की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने आदेश दिया कि आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया को हिंदी में प्रदर्शित किया जाए, ताकि ग्रामीण मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। हेल्प डेस्क पर तैनात स्टाफ को मरीजों की पूरी सहायता करने के भी निर्देश दिए गए।निरीक्षण के समय प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत, ओपीडी नोडल ऑफिसर प्रो. डॉ. गणेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!