Fatehpur News: फतेहपुर: बिल पास न करने पर ठेकेदार ने एसडीओ के चेम्बर में की पिटाई, मुकदमा दर्ज

Fatehpur News: फतेहपुर में ठेकेदार ने बिल पास न होने पर साथियों संग एसडीओ प्रथम अमित शर्मा की चेम्बर में घुसकर जमकर पिटाई की, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

Ramchandra Saini
Published on: 3 Nov 2025 10:13 PM IST
Fatehpur: Contractor beats up SDOs chamber for not passing bill, case filed
X

फतेहपुर: बिल पास न करने पर ठेकेदार ने एसडीओ के चेम्बर में की पिटाई, मुकदमा दर्ज (Photo- Newstrack)

Fatehpur News: फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार को अधिशाषी अभियंता विद्युत खंड प्रथम कार्यालय में बड़ा हंगामा हुआ। ठेकेदार ने बिल पास न करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर एसडीओ प्रथम अमित शर्मा की चेम्बर में घुसकर जमकर पिटाई कर दी। घटना से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलेट चौराहा स्थित विद्युत खंड प्रथम कार्यालय की है। एसडीओ अमित शर्मा निवासी कैशलपुरी, कानपुर ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सोमवार शाम करीब 5 बजे सरकारी कार्य निपटा रहे थे। तभी ठेकेदार बलराम सिंह निवासी सोहनतिया बाग (प्रयागराज), पप्पू सिंह निवासी रानी कॉलोनी (फतेहपुर) और पिंटू सिंह निवासी बाकरगंज (कौशांबी) कार्यालय में आए और बिल पास करने का दबाव बनाने लगे।

एसडीओ ने बताया कि जब उन्होंने कार्यों की जांच के बाद हस्ताक्षर करने की बात कही, तो आरोपी गाली-गलौज पर उतर आए और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उन पर डंडे और मुक्कों से हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

इस दौरान मलवां उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता अनूप कुमार मौके पर पहुंचे और बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। चीख-पुकार सुनकर कार्यालय का स्टाफ और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को किसी तरह बचाया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे। घायल एसडीओ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि एसडीओ की तहरीर के आधार पर ठेकेदार बलराम सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!