TRENDING TAGS :
Fatehpur News: 31 लाख कीमत के 112 मोबाइल लौटाए गए, सर्विलांस सेल की रही अहम भूमिका
Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस की सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। 31 लाख कीमत के 112 खोए मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए, चेहरों पर लौटी मुस्कान।
31 लाख कीमत के 112 मोबाइल लौटाए गए, सर्विलांस सेल की रही अहम भूमिका (Photo- Newstrack)
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले जगह पर गिरे,गुम हुए और खोए एंड्राइड मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल के मदद से बरामद करते हुए मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने वापस कर दिया।मोबाइल पाकर चहरे पर खुशी का गई।
सर्विलांस सेल और थाना पुलिस ने बरामद किया 112 मोबाइल
पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह और डीएसपी जाफरगंज दुर्गेश दीप ने खोए,गुम और गिरे हुए मोबाइल फोन को उनके स्वामी को वापस किया। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले जगह पर गिरे, खोए और गुम हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल और थाना पुलिस ने बरामद किया है। जिन लोगों का फोन गिरा या खो गया था 112 एंड्राइड मोबाइल फोन जिसकी कीमत 31 लाख रुपये की है वापस किया गया है।
मोबाइल पाने के बाद सुचेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 1 साल पहले बाजार में मेरा फोन गिर गया था जिसके बाद मैने कंप्लेन किया था, कुछ दिन पहले पुलिस की तरफ से मैसेज आया कि फोन मिल गया है, जिसके बाद आज मुझे मेरा फोन दिया गया।
लोगों ने एसपी का आभार व्यक्त किया
वहीं बकेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले जसपाल सिंह ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए बताया कि करीब 3 माह पहले घर के बाहर से ही मेरा फोन खो गया था जो आज मुझे वापस करा दिया गया।
मोबाइल फोन पाने के बाद सुनीता देवी, राजेश कुमार, अनिल यादव, शिव कुमार, कल्पना सिंह ने बताया कि 30 हजार रुपए कीमत का एंड्राइड मोबाइल फोन लिया था। बाजार में कहीं गिरने से हम लोगों को यह लगा कि अब मोबाइल नही मिल पायेगा। लेकिन पुलिस ने हमारा फोन हमको वापस करा दिया है। इसके लिए आभार व्यक्त किया ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!