×

Fatehpur News: सरकारी स्कूलों को बन्द करने के फैसले का सपा छात्रसभा ने किया विरोध, महामहिम राज्यपाल के नाम भेजा ज्ञापन

Samajwadi Party: सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने बीएसए को ज्ञापन देने के बाद कहा कि "यूपी के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से 27 हजार सरकारी स्कूलों को बन्द कर दूसरे स्कूलों में मर्ज करने के आदेश दिया है।

Ramchandra Saini
Published on: 8 July 2025 4:31 PM IST
SP Chhatrasabha protests against decision to close government schools
X

सरकारी स्कूलों को बन्द करने के फैसले का सपा छात्रसभा ने किया विरोध, महामहिम राज्यपाल के नाम भेजा ज्ञापन (Photo- Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले का विरोध करते हुए सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पहुचे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के फैसले को वापस लेने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान बीएसए कार्यालय का मेन गेट बंद करने को लेकर पुलिस से झड़प भी हुई है।

स्कूलों को मर्ज करने के आदेश का सपा छात्रसभा ने किया विरोध

बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने बीएसए को ज्ञापन देने के बाद कहा कि "यूपी के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से 27 हजार सरकारी स्कूलों को बन्द कर दूसरे स्कूलों में मर्ज करने के आदेश दिया है। उसी के तहत प्रथम चरण में पूरे यूपी से करीब 5 हजार सरकारी स्कूलों को बन्द किया जा रहा है और वहां पर पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। जोकि पूरी तरह से गलत है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 5 हजार स्कूलों को बन्द करने से अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़े एवं आदिवासी गरीब किसान के बच्चे को अन्य स्कूलों में विलय करने की नीति पर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री बेरोजगार युवाओं को नौकरी दे नही पा रहे हैं और उल्टा नौकरी खत्म कर शिक्षा से बच्चों को वंचित करने का काम कर उनके मौलिक अधिकार का हनन कर रहे हैं।

5 हजार स्कूलों को बंद करने का फैसला

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर बच्चा दूसरे गांव स्कूल में पढ़ने जायेगा तो उसकी सुरक्षा का ध्यान कौन रखेगा ऐसे में बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम भी मुख्यमंत्री कर रहे हैं।महामहिम राज्यपाल से हमारी मांग है कि 5 हजार स्कूलों को बंद करने के फैसले को बदल दिया जाए।

आपको बताते चलें कि बीएसए कार्यालय पहुचते ही सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने मेन गेट बंद का प्रयास किया तो पुलिस से हल्की झड़प भी गई।जिसके बाद परिसर के अंदर धरना पर बैठ गए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story