×

Fatehpur News: 5 हजार प्राइमरी स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ फतेहपुर में गुलाबी गैंग लोकतंत्र की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

Fatehpur News: गुलाबी गैंग लोकतंत्र की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या का हवाला देते हुए 27 हजार स्कूलों को बंद करने का फरमान सुनाया है।

Ramchandra Saini
Published on: 4 July 2025 2:26 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में गुलाबी गैंग लोकतंत्र की अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं ने प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा 5 हजार प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और फैसले को वापस लेने की मांग की है।

जिले के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में गुलाबी गैंग लोकतंत्र की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं और ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 5 हजार प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले का विरोध किया। इस पर गुलाबी गैंग लोकतंत्र की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या का हवाला देते हुए 27 हजार स्कूलों को बंद करने का फरमान सुनाया है।

जिसके तहत पहले चरण में 5 हजार प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जाना है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मुख्यमंत्री के इस फैसले का विरोध करता है और हमारी मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने इस फैसले को वापस लें। क्योंकि गांव स्तर पर सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं।

जब स्कूल बंद हो जाएगा तो उन बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने जाना होगा, जिससे उस गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ के साथ-साथ बच्चे की चिंता भी बनी रहेगी। गांव की महिलाए सावित्री कुशवाहा, शुतन, नीलम देवी, रजिया, गुड्डी वर्मा, अमिता सिंह, रानी और प्रीती पासवान ने कहा कि हम लोग किसी तरह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और सरकारी स्कूल में बच्चों को भेजकर पढ़ाने का काम भी करते हैं। जब सरकारी स्कूल बंद कर दिया जाएगा तो हमारे बच्चों को गांव से बाहर दूर पढ़ने जाना पड़ेगा, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि इस फैसले को वापस लिया जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story