TRENDING TAGS :
Fatehpur News: प्रेमिका के सामने मारने पर की थी हत्या, पुलिस मुठभेड़ में पैर पर लगी गोली आरोपी युवक घायल, 9 दिन पहले कमरे में मिला था शव
Fatehpur News: पुलिस की आरोपी सूरज सोनी से मुठभेड़ हो गई। पैर पर गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Fatehpur News (Social Media)
Fatehpur News: फतेहपुर जिले में विगत 9 दिन पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला में एक बन्द मकान के अंदर अज्ञात युवक का हत्या युक्त शव बरामद किया गया था।एसपी ने खुलासा के लिए चार टीम पुलिस को लगाई थी।पुलिस जांच में मृतक का नाम महेंद्र सिंह निवासी मौहर थाना कल्याणपुर के रूप में हुआ था। हत्या के आरोपी का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस की आरोपी सूरज सोनी से मुठभेड़ हो गई।पैर पर गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या का खुलासा करता हुए डीएसपी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि 18 मई की शाम पनी मोहल्ला के रहने वाले राज नारायण सोनी उर्फ लल्लू सोनी के बन्द मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया था।मौके पर जब पुलिस पहुची तो मकान मालिक को बुलाकर ताला खुलवाया तो अंदर खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था और चहेरे को तेजाब से जला दिया गया था।मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने पहुचकर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमों को लगाया था।
पुलिस जांच मृतक की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई।जोकि ई रिक्शा चलता था।इस दौरान हत्या करने वाले का नाम पता मालूम पड़ने पर पुलिस आरोपी की तलाश में लगी रही।सोमवार की शाम 5 बजे सदर कोतवाली पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव,मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुशवाहा, विपिन मिश्रा,अभिमन्यु सिंह पटेल,ब्रजेश पाल,राहुल कुमार को सूचना मिली कि हत्या आरोपी भिटौरा बाईपास के पास ट्रांसपोर्ट मंडी का खंडहर उनवा आधारपुर के छिपा हुआ है।मौके पर जब पुलिस टीम पहुची तो घिरते हुए देखकर आरोपी ने तमंचा से फायरिंग शुरू कर दिया।आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई तो पैर पर गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
मौके पर पुलिस को एक तमंचा,तीन कारतूस बरामद किया गया है।आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक के साथ नशा करने के दौरान दोस्ती हो गई थी।घटना वाले दिन से एक माह पहले मृतक ने 4 हजार रुपए उधार लिया था और पैसा वापस नही कर रहा था।
मृतक को आरोपी ने अपने दूसरे मकान में रहने के लिए घर दिखाने के बहाने बुलाया और नशा करने लगे। उस समय आरोपी की महिला मित्र भी साथ में थी।आरोपी ने मृतक से पैसा मांगा तो मृतक ने प्रेमिका के सामने आरोपी युवक को गले पर तमाचा मार दिया था। जिसके बाद आरोपी ने चाकू से वार कर हत्या कर दिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


