×

Firozabad News: पूर्व विधायक को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपित एएस लग्जरी इन के स्वामी को शांति भंग में किया गिरफ्तार

Firozabad News: पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार दोपहर 12 बजे से उसे स्टेशन रोड स्थित पूर्व विधायक के घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Ramchandra Saini
Published on: 13 Jun 2025 10:50 PM IST
Firozabad News
X

पुलिस ने आरोपित एएस लग्जरी इन के स्वामी को शांति भंग में किया गिरफ्तार   (photo: social media)

Firozabad News: सिरसागंज के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता के घर के सामने घूम रहे एक युवक पर विधायक पुत्र ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार दोपहर 12 बजे से उसे स्टेशन रोड स्थित पूर्व विधायक के घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। देर शाम को पुलिस ने उसे शांति भंग में निरुद्ध कर एसडीएम कार्यालय भेजा। यहां आरोपित ने हंगामा करते हुए अपनी हत्या की साजिश बताया। आरोपित ने हिस्ट्रीशीटर पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भेजा। इस दौरान आरोपित एएस लग्जरी इन के स्वामी के स्वजन और सर्मथक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आरोप है शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने एएस लग्जरी होटल के स्वामी अतुल सिकेरा को स्टेशन रोड स्थित पूर्व विधायक के घर के सामने घूमते हुए गिरफ्तार किया। इसके बाद देर शाम उसको शांति भंग में निरुद्ध कर एसडीएम कार्यालय भेजा। जहां आरोपित ने पूर्व विधायक और उनके पुत्र पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, जिससे तहसील परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान आरोपित के समर्थक और स्वजन भी मौजूद रहे। इसके बाद लगभग सात बजे के करीब आरोपित को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा का कहना है कि आरोपित को शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूर्व विधायक के आवास के बाहर गाली देते हुए और धमकी देते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित को शांति भंग में निरुद्ध कर एसडीएम कार्यालय भेजा गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया।

विजय प्रताप और राजस्व निरीक्षक भी करा चुके हैं एफआईआर

एएसलग्जरी होटल के स्वामी पर पूर्व विधायक के पुत्र विजय प्रताप यादव ने ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद फिर नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने होटल स्वामी की पत्नी और मां के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। सात मार्च को पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप यादव उर्फ छोटू ने थाने में तहरीर दी थी। जिसमें आरोपित अतुल सिकेरा पर फेसबुक पर लाइव आकर उसने कहा कि उसके होटल एएस लग्जरी के खिलाफ विधायक हरिओम यादव व उसके पुत्र विजय प्रताप उर्फ छोटू के दवाब में प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

वीडियो में उसने पूर्व विधायक को हिस्ट्रीशीटर ने रजिस्टर संख्या चार फड़वा कर अपनी हिस्ट्रीशीट खत्म करा दी है। इसके साथ ही अन्य कई आरोप लगाये थे, जिस पर छोटू ने थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 11 जनवरी 25 को राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने रश्मी सिकेरा और मीना कुमारी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। छोटू द्वारा दर्ज मुकदमे में आरोपित अतुल सिकेरा वांछित चल रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story