×

Firozabad News: अघोषित विधुत कटौती से परेशान, नाराज किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने SDO कार्यालय घेर लगाए नारे

Firozabad News: ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोषित किसानों ने कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास किये जिसे पुलिस ने लगाने नहीं दिया। किसान नेताओं ने बिजली विभाग अधिकारिओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया ,आय से अधिक सम्पति जाँच की मांग की।

Brajesh Rathore
Published on: 21 May 2025 7:16 PM IST
Firozabad farmer union workers
X

नाराज किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने SDO कार्यालय घेर जमकर लगाए नारे  (photo: social media )

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले शिकोहाबाद नगर में अघोषित विधुत कटौती से नगर देहात की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। फसल चौपट हो गयी, खड़ी खेत जल गयी है। नगर में दिन रात कटौती से परेशान आज किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसडीओ कार्यालय पर धरना दिया। ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोषित किसानों ने कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास किये जिसे पुलिस ने लगाने नहीं दिया। किसान नेताओं ने बिजली विभाग अधिकारिओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया ,आय से अधिक सम्पति जाँच की मांग की। एसडीओ एक्सियन मौके पर वार्ता को पहुंचे किसान नेताओं का आरोप है जो बिजली लेंस और पुलिस घरों पर जाती है, अभद्रता के साथ महिलाओ के वीडियो बनाते है, जिससे महिला शर्मसार होती हैं।

अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए

बिजली विभाग कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। अवैध धन एकत्रित कर रहें आय से अधिकारी संपत्ति की जाँच होनी चाहिए। भाजपा सभासद शिवम् यादव अप्पू एक दर्जन सभासदों के साथ पहुंचे और नगर की जनता के लिए बिजली की मांग की और किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। एसडीओ हरि सिंह का कहना है माधवगंज फीडर पर ओवर लोडिंग की वजह से समस्या आ रही है , लोड बढ़ने को लेकर नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story