TRENDING TAGS :
Firozabad News: भीषण गर्मी में Power Cut से लोग हुए बेहाल, व्यापार मंडल ने फूंका बिजली विभाग का पुतला
Firozabad News: व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें छोटे बकायेदारों के कनेक्शन न काटने की मांग की गई है।
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज सुभाष तिराहे पर प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग का पुतला फूंका।
बिजली कटौती से व्यापारी और जनता परेशान
व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रशांत माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से व्यापारी और आम जनता परेशान हैं।
व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें छोटे बकायेदारों के कनेक्शन न काटने की मांग की गई है। गैर जिम्मेदार अधिकारियों को हटाने और केबल बदलने के नाम पर की जा रही कटौती को रोकने की मांग भी शामिल है। बिजली समस्या के लिए कंट्रोल रूम पर फोन न उठाने की शिकायत भी की गई।
किसानों को दस घण्टे फ्री बिजली का दावा हुआ फुस्स
ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को फ्री बिजली दस घण्टे का आदेश होने के बाद दो घण्टे बिजली नहीं किसान की फसल चौपट हो फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है। प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री सुनील पैंगोरिया, जिला अध्यक्ष रामनरेश कटारा, महानगर अध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी मौजूद रहे। अनूप कुमार झा, आशीष गुप्ता, मनीष दिवाकर, गोविंद बाफले, राहुल बाफले, विकास जैन, पुनीत जैन, अंकित अग्रवाल और सुधीर कुशवाहा भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!