TRENDING TAGS :
अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, ₹72 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Firozabad News: शिकोहाबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर ₹72 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, एक कैंटर, एक ब्रिजा कार और पांच मोबाइल बरामद किए।
Firozabad News
Firozabad News: शिकोहाबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार कर कर उनके कब्जे से 72 लाख रुपये कीमत की शराब के साथ एक कैंटर, एक कार और पांच मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
एसपी ग्रामीण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी कर बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति की तलाश में शनिवार रात को संत जानू बाबा चौकी के समीप से एक कैंटर को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग की तो उसमें बड़ी मात्रा में पंजाब प्राप्त से तस्करी कर लाई जा रही शराब का जखीरा भरा हुआ था।
पुलिस ने तत्काल कैंटर में सवार चालक को कब्जे में ले लिया। उसके पीछे आ रही एक कार को भी रोक लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। दौरान पकड़े गए तस्करो ने अपना नाम मल्लाराम पुत्र वाघाराम निवासी व दीन दयाल पुत्र फरसाराम निवासी रानी गांव कल्ला थाना बाडमेर सदर जिला बाडमेर राजस्थान बताया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक कैंटर व ब्रिजा गाडी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि कैंटर में से अवैध 600 पेटी अग्रेजी शराब बरामद की। जिसमें 144 पेटी बोतल, 100 पेटी हाफ, 341 पेटी क्वार्टर, 15 पेटी वेतल मार्का और पाँच फ़ोन बरामद किए हैं । पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। आरोपितों ने पूछताछ मे बताया कि पंजाब के संगरुर जिले से शराब लेकर चले तथा साथ मे एक ब्रिजा गाडी पुलिस की चैकिंग की निगरानी करने के लिये आगे पीछे चलती है। दोनों गिरफ्तार आरोपित इस गाडी को बिहार में ले जाकर सप्लाई करते और इससे काफ़ी मुनाफा कमाते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!