Firozabad: पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी व धोखाधड़ी गिरोह का सरगना पकड़ा

Firozabad Police: मुख्य आरोपी टीटू यादव गिरफ्तार, 35 लाख कीमत के 5 ट्रैक्टर बरामद, गिरोह पर शिकंजा

Brajesh Rathore
Published on: 27 Aug 2025 7:50 PM IST
Firozabad Police Arrests Tractor Theft Gang Leader, 5 Tractors Seized
X

Firozabad Police Arrests Tractor Theft Gang Leader, 5 Tractors Seized (image from Social Media)

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले शिकोहाबदा। बुधवार को थाना पुलिस ने किसानों के साथ धोखाधड़ी व चोरी कर ट्रैक्टरों को दूसरे प्रांतों में बंचने के मामले में थाना पुलिस ने मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच ट्रैक्टर भी बरामद किये हैं। इस मामले में पुलिस शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है।

किसानो के साथ धोखाधड़ी कर चोरी गये ट्रैक्टरो की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का गठन किया था। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के निर्देशन में टीमों ने कड़ी मेहनत करते हुए 13 अगस्त को चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 12 ट्रैक्टर बरामद कर लिए थे। पुलिस ने पकड़े गये चारों आरोपियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में गठित टीमों ने गिरोह का मुख्य सरगना टीटू यादव निवासी ग्राम नगला मोती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पांच ट्रैक्टर जिनकी कीमत 35 लाख रुपये बताई गई है को बरामद किया है। एसपी ग्रामीम ने बताया कि विवेचना के क्रम में तथ्य प्रकाश में आये कि टीटू यादव,डब्बू उर्फ समीर ने शिकोहाबाद में कुछ अन्य साथियों के साथ एक ऑफिस खोलकर क्षेत्र के किसानो से उनके ट्रैक्टरो को प्रतिमाह 25000 रूपये मे किराये पर लेने के बहाने ट्रैक्टरो को छल से चोरी करके फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मथुरा छाता क्षेत्र के रहने वाले मुकेश पण्डित,भूदेव शर्मा आदि के साथ एक संगठित गिरोह बनाकर ट्रैक्टरो को उत्तरप्रदेश के अलग अलग जनपदो बाराबंकी, बुलन्दशहर,हाथरस,अलीगढ़,मुरादाबाद, अमरोहा,सम्भल और गोरखपुर आदि स्थानो पर बेचकर अवैध धन अर्जित किया जा रहा था । गिरफ्तारी के आधार पर आरोपित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!