Firozabad News: ट्रैक्टर बरामदी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी थाना पहुंचे लोग

Firozabad News: पुलिस पूछताछ में मिले सुराग से कुछ ट्रैक्टरों को बरामद करने के लिए रवाना हो गई है। वहीं रविवार को भी बड़ी संख्या मे ट्रैक्टर स्वामी थाना पहुंचे और पुलिस से ट्रैक्टर बरामद की गुहार लगाई है।

Brajesh Rathore
Published on: 10 Aug 2025 7:01 PM IST
People reach police station the next day demanding tractor ramparts
X

ट्रैक्टर बरामदी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी थाना पहुंचे लोग (Photo- Newstrack)

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद। एग्रीमेंट कराकर भाड़े पर ट्रैक्टर ले जाकर बेंचने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की तहतक जाने में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में मिले सुराग से कुछ ट्रैक्टरों को बरामद करने के लिए रवाना हो गई है। वहीं रविवार को भी बड़ी संख्या मे ट्रैक्टर स्वामी थाना पहुंचे और पुलिस से ट्रैक्टर बरामद की गुहार लगाई है।

ये है पूरा मामला

नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुन्नछा निवासी हरिओम ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसके बहनोई राजेश निवासी नंगला उदी जसराना के रहने वाले हैं। उनके नाम पर एक ट्रैक्टर पावर ट्रक 39 था। जिसे उसके कहने पर उसके बहनोई ने अपने नाम निकाला था। उसे पता चला था कि ज्ञानदीप स्कूल के पास में समीर नाम का व्यक्ति का कार्यालय है। जिसमें लोगों को ट्रैक्टर को 25000 रुपये प्रतिमाह किराये पर लिया जाता है।

लालच में आकर उसने भी उस कार्यालय में पहुंच कर समीर उर्फ डब्बू, टीटू यादव, राहुल से मुलाकात की। सात जुलाई को शाम चार बजे वह अपना ट्रैक्टर लेकर उक्त कार्यालय पर पहुंचा आरोप है कि उक्त ट्रैक्टर को उक्त लोगों ने चोरी कर लिया और उसे बातों में उलझा कर उसे 25 हजार रुपये प्रति माह देने की बात कही। लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने अपने फोन बंद कर लिए और कार्यालय को भी बंद कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर समीर उर्फ डब्बू, टीटू यादव, राहुल व बिजेंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चोरी किये ट्रैक्टरों को बरामद करने में जुट गई है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टरों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। यह बड़ा गिरोह है, जिसका भंडाफोड़ किया जायेगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!