TRENDING TAGS :
Firozabad News: इटावा कांड के बाद फिरोजाबाद में भागवत कथा पर रोक, पुलिस अलर्ट
Firozabad News: पुलिस ने इटावा की घटना के बाद हो रहे विवाद का हवाला देते हुए आयोजकों से भागवत कथा न करने की अपील करते हुए उसे स्थगित करा दिया।
Firozabad News::फ़िरोज़ाबाद टुंडला इटावा के गांव दांदरपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा वाचक के साथ हुई घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। थाना नगला सिंघी पुलिस ने क्षेत्र के गांव गढ़ी भगवंत में शनिवार से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन पर रोक लगा दी।टैंट को उखड़वाते हुए परमीशन के बाद ही भागवत कथा आयोजन की मंजूरी की बात कही।
थाना नगला सिंघी के गांव गढ़ी भगवंत निवासी गंगाराम यादव द्वारा शनिवार से गांव में भागवत कथा आयोजन कराया जाना है। श्रीमद् भागवत कथा के वाचन के लिए कथा व्यास पास के ही गांव नगला दत्त निवासी मोहित महाराज को आमंत्रित किया गया था। इसके लिए शुक्रवार से तैयारियां कर ली गईं थीं। टैंट लगाते हुए मंच तैयार कर दिया गया था। शनिवार सुबह कलश यात्रा की तैयारी थी।इस बीच भागवत कथा के आयोजन की जानकारी नगला सिंघी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने इटावा की घटना के बाद हो रहे विवाद का हवाला देते हुए आयोजकों से भागवत कथा न करने की अपील करते हुए उसे स्थगित करा दिया। आयोजक गंगाराम यादव का कहना है कि भागवत कथा की पूरी तैयारी हो चुकी थी। तभी पुलिस ने आयोजन को रुकवा दिया तथा एसडीएम की अनुमति मिलने पर ही कथा कराने की बात कही। वहीं कथा व्यास मोहित महाराज का कहना है कि हमारा उद्देश्य धर्म की स्थापना और ईश्वर की भक्ति श्रद्धालुओं में जागृत करना है। हम नहीं चाहते कि लोगों में किसी प्रकारकी कोई द्वेष भावना विकसित हो। इसलिए पुलिस के निवेदन पर अभी आयोजन को निरस्त कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि यादवों का गांव है और ब्राह्मण कथा वाचक हैं। ऐसे में किसी भी विवाद से बचाने के लिए यह प्रक्रिया की गई है इटावा की घटना को लेकर माहौल गर्म है। भागवत कथा को लेकर क्षेत्र में अशांति का माहौल न बने, इसलिए अनुमति पर ही भागवत कथा का आयोजन के लिए निवेदन किया गया था। आयोजकों ने माहौल समझते हुए स्वयं की आयोजन निरस्त कर दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge