Firozabad: एसपी सिंह बघेल का तीखा वार, कहा- “भारत अब समझौते की भाषा नहीं बोलता

Firozabad News: उन्होंने कहा आज भारत 'मेक इन इंडिया' और 'स्वदेशी' पर जोर देकर आत्मनिर्भरता हो रहा।

Brajesh Rathore
Published on: 29 Aug 2025 6:14 PM IST
Firozabad: एसपी सिंह बघेल का तीखा वार, कहा- “भारत अब समझौते की भाषा नहीं बोलता
X

सपी सिंह बघेल (photo: social media )

Firozabad News: केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल ने संभल दौरे के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर न दबाव में आता है, न ही कूटनीतिक भाषा में गोलमोल जवाब देता है।

बघेल ने कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद विपक्ष ने भले सवाल उठाए हों, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत अपने मछुआरों या स्थानीय उद्योगों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज भारत 'मेक इन इंडिया' और 'स्वदेशी' पर जोर देकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

संभल दंगों पर रिपोर्ट पर सफाई

संभल में हालिया दंगों पर पूछे गए सवालों के जवाब में बघेल ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित जांच आयोग ने रिपोर्ट सौंप दी है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी साझा की जाएगी।

संभल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पक्ष पर बयान

बघेल ने संभल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पुराणों में संभल को कल्कि अवतार की जन्मस्थली के रूप में वर्णित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि जिले में मुस्लिम आबादी की वृद्धि योजनाबद्ध है, जिससे हिंदू समुदाय के लोग धीरे-धीरे पलायन को मजबूर हो रहे हैं। बघेल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर जमीनें ऊंचे दामों पर खरीदते हैं, जिससे स्थानीय लोग डर के कारण क्षेत्र छोड़ देते हैं।

फिरोजाबाद में मासूम की हत्या: मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात

दो दिन पहले फिरोजाबाद के राजावली थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को लेकर विपक्ष की अभद्र टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा, "हमारे देश में कहा गया है कि मां के पैरों के नीचे स्वर्ग होता है। यह हर मां के लिए कहा गया है। मोदी जी की मां का अपमान, विपक्ष की गिरती सोच और संस्कारहीनता का प्रतीक है।"

कब्रिस्तान विवाद: सपा सांसद पर कब्जे के आरोप, सड़क पर विरोध

फिरोजाबाद में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने आरोप लगाया है कि तहसील प्रशासन भूमाफियाओं से मिलकर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करवा रहा है।

वहीं, इस विवाद के दूसरे पक्ष मेहराज अली ने सपा सांसद और उनके साथियों पर राजनीतिक दबाव बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। विरोध में अली अपने समर्थकों के साथ होटल के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए और चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे परिवार सहित आत्मदाह और धर्म परिवर्तन करने को मजबूर होंगे।

होटल के बाहर प्रदर्शन और पुलिस की मुस्तैदी

रामजीलाल सुमन की प्रेस वार्ता के दौरान होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन होता रहा। हाथों में “रामजीलाल मुर्दाबाद” लिखी तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रस्सियों की मदद से नियंत्रित किया। लगभग एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद सांसद अपने वाहन से रवाना हुए।

प्रभारी निरीक्षक से सांसद की नोकझोंक

सांसद सुमन जब पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, तभी प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार वहां पहुंचे। इस पर सांसद ने नाराज़गी जताई और दोनों के बीच कुछ देर के लिए तीखी बातचीत भी हुई, जिसे पुलिस ने संभाल लिया।

न्यायिक जांच की मांग और प्रशासन की भूमिका पर सवाल

रामजीलाल सुमन ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए और जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, मेहराज अली का कहना है कि उनकी जमीन पर राजनीतिक दबाव बनाकर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है।

विवाद से जुड़े दोनों पक्षों के आरोपों के बीच अब सबकी नजरें प्रशासन और अदालत की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!