×

एस जयशंकर ने ट्रंप की करी बोलती बंद – सीजफायर पर सहमति अमेरिका ने नहीं, दोनों देशों की बातचीत पर हुई, क्रेडिट लेना बंद करें!

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे को नकारते हुए कहा कि यह युद्धविराम भारत और पाकिस्तान के सैन्य प्रमुखों की सीधी बातचीत का परिणाम था, न कि व्यापारिक दबाव से। जानें पूरी जानकारी।

Harsh Sharma
Published on: 3 July 2025 1:01 PM IST
S Jaishankar stops talking about Trump ,US did not agree on ceasefire both countries talked, stop taking credit
X

S Jaishankar stops talking about Trump ,US did not agree on ceasefire both countries talked, stop taking credit

S Jaishankar: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नकारा है। जयशंकर ने कहा, हमें पता है क्या हुआ था, अब उसे वहीं छोड़ देते हैं। वाशिंगटन में क्वॉड शिखर सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने ट्रंप के दावे को खारिज किया।

सीजफायर कैसे हुआ था?

एस जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का फैसला दोनों देशों के सेना प्रमुखों के बीच हुई सीधी बातचीत का परिणाम था। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को गलत बताया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल करके भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया था।

ट्रंप का दावा

ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने व्यापार को एक रणनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को टाल दिया। उनका कहना था कि उन्होंने दोनों देशों को युद्ध रोकने के लिए व्यापार का लालच दिया। हालांकि, भारत ने पहले भी इस दावे को नकारा था, और अब जयशंकर ने भी ट्रंप की बातों को गलत ठहराया है।

जयशंकर का बयान

जयशंकर ने कहा, जो कुछ भी उस समय हुआ, उसका रिकॉर्ड साफ है। युद्धविराम एक ऐसा मुद्दा था, जिसे दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत से तय किया गया था।" उन्होंने ट्रंप की भूमिका को नकारते हुए कहा कि सीजफायर सिर्फ सैन्य स्तर पर हुई बातचीत का परिणाम था।

ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम

याद दिला दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 भारतीयों को मार डाला था। इसके बाद, 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाकर उड़ा दिया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमला किया, जिसे भारत ने न केवल रोका, बल्कि पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की मांग की, और 9-10 मई को भारत ने युद्ध रोक दिया। इस युद्धविराम का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया था, लेकिन अब एस जयशंकर ने इसे केवल भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य वार्ता का परिणाम बताया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story