मुझे बचा लो कोई..., पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा, पति ने बाहर खुद को लगा ली आग; फिर जो हुआ..

Ghaziabad News: नंदग्राम इलाके में घर के बाहर बैठे एक युवक ने खुद पर डीजल उड़ेल लिया और फिर आग लगा ली। आग लगने के बाद युवक चीखता हुआ इधर-उधर भागने लगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 22 Oct 2025 3:29 PM IST
Ghaziabad News
X

Ghaziabad News

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में दीपावली की रात दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यहां नंदग्राम इलाके में घर के बाहर बैठे एक युवक ने खुद पर डीजल उड़ेल लिया और फिर आग लगा ली। आग लगने के बाद युवक चीखता हुआ इधर-उधर भागने लगा। खुद को बचाने के लिए पड़ोसियों के गेट खटखटाने लगा और कहता रहा आज बचा लो मुझे कोई। तब तक पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आग को बुझाया। तब तक यहां काफी झुलस गया था।

पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसमें यह साफ दिखायी दे रहा है कि आग लगने के बाद युवक खुद को बचाने के लिए लोगों से मदद मांग रहा था। लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार नंदग्राम इलाके में रहने वाला टिंकू कुमार दीपावली की रात को नशे की हालत में घर पहुंचा। उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। जिसके चलते पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला। गुस्से में आकर घर के बाहर ही टिंकू ने खुद को डीजल डालकर आग लगा ली। पुलिस के मुताबिक आग लगने के बाद छटपटाहट में युवक पड़ोसियों के दरवाजे पीटने लगा। लेकिन जब तक लोग घरों से बाहर निकले। युवक काफी ज्यादा झुलस गया था। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान टिंकू की मौत हो गयी। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि आग लगाने के बाद टिंकू सड़क पर दौड़ते एक घर के पास पहुंचा और दरवाजा पीटा। लोगों ने बताया कि टिंकू काफी तेज चिल्ला रहा था और बचाने की गुहार लगा रहा था। उसकी आवाज सुन लोग बाहर निकले और टिंकू पर कपड़ा और मिट्टी डालकर जान बचाने का प्रयास किया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!