×

Ghazipur News: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही झटके में तीन की मौत, एक घायल

Ghazipur News: वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने मऊ से वन देवी के दर्शन कर लौट रहे एक ही बाईक पर सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया ।

Rajnish Mishra
Published on: 6 July 2025 6:58 PM IST
Speeding car hits bike hard, three killed
X

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही झटके में तीन की मौत, एक घायल (Photo- Newstrack)

Ghazipur News: गाजीपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की तत्काल ही मौत हो गई तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।

वन देवी से दर्शन कर आ रहे थे बाइक सवार

सूचना के मुताबिक वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने मऊ से वन देवी के दर्शन कर लौट रहे एक ही बाईक पर सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया । चश्मदीदों ने बताया की एक युवक एक मोटरसाइकिल पर दो महिलाएं व एक बच्ची को बैठा कर मऊ के तरफ से आ रहा था ।

रसुलपुर गांव के पास बने कट पर जैसे ही पहुंचा वैसे ही वाराणसी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया । जिससे दो महिलाओं समेत एक बच्ची की तत्काल ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की मोटरसाइकिल कार में फंस कर करीब सौ मीटर तक घसीटती चली गई ।

डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया

घायलों द्वारा चिखने चिल्लाने पर लोगों ने तत्काल ही मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों की टीम ने एक बच्ची समेत दो लोगों मृतक घोषित कर दिया । तो वहीं एक घायल महिला का इलाज चल रहा है ।

पुलिस ने बताया की मृतक शहर कोतवाली के नसीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय चन्द्रज्योती पाल , दो वर्षीय अस्मिता व 30 वर्षीय संजीव पाल को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया । इन सभी शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

वहीं कार चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है । ग्रामीणों ने बताया की इस कट पर आये दिन बड़ी दुर्घटना होती रहती है । यहां अंडरपास बनाने हेतु जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया है ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story