TRENDING TAGS :
Ghazipur News: सोनम समझ मीडिया दागती रही सवाल अरे वो , पुलिस भी मीडिया के लिए मजे
Ghazipur News: सोनम के पकड़े जाने की खबर सबको लग गई मीडिया भी अपने हथियार ले जिला चिकित्सालय पहुंच गई थी । सबका कैमरा चालू था । इंतजार था सोनम रघुवंशी की तभी एक महिला कांस्टेबल एक युवती जो सोनम रघुवंशी की तरह ही कपड़े पहनी मुंह ढका लेकर जिला चिकित्सालय की तरफ चल पड़ी बस क्या था
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । रविवार की रात्रि सोनम रघुवंशी को नंदगंज के एक ढाबे से गिरफ्तार कर गाजीपुर लेकर चली आई । सोनम की गिरफ्तारी की खबर सोमवार को अल सुबह जंगल में आग की तरह फ़ैल गई । बस क्या सोनम की एक बाइट के लिए मीडिया जिला चिकित्सालय की तरफ दोड़ पड़ी सभी के हाथों में चालू कैमरा चालू माईक किसी तरह सोनम का एक बाइट मिल जाये की खबर चल पड़े ।
सवाल दागती रही मीडिया
सोनम के पकड़े जाने की खबर सबको लग गई मीडिया भी अपने हथियार ले जिला चिकित्सालय पहुंच गई थी । सबका कैमरा चालू था । इंतजार था सोनम रघुवंशी की तभी एक महिला कांस्टेबल एक युवती जो सोनम रघुवंशी की तरह ही कपड़े पहनी मुंह ढका लेकर जिला चिकित्सालय की तरफ चल पड़ी बस क्या था वहां पहले से ही तैनात मीडिया के जवान उस युवती से लगी सवालों की बौछार करने ताकि किसी तरह सोनम एक बाइट दे दे लेकिन युवती चुपचाप महिला कांस्टेबल के साथ महिला जिला चिकित्सालय की तरफ चल रही थी । तभी किसी ने पिछे से जोर से आवाज लगाई की अरे भाई वो तो सोनम है ही नहीं सोनम इधर नहीं आई है । इतना सुनते ही सभी ने ठहाके लगाने शुरू कर दिये । इसके उपरांत सभी मीडिया कर्मी सोनम की बाइट लेने के लिए दुसरे तरफ़ रवाना हो गई ।
पुलिस भी मीडिया के लिए मजे
सोनम जैसी दिखने वाली युवती से जब मीडिया सवाल दाग रही थी तो पुलिस भी वही मौजूद चुपचाप खड़ी थी । वो भी नहीं बता रही थी की ये सोनम नहीं जब मीडिया के सवालों के बाद किसी ने आवाज लगाई की ये सोनम नहीं है तो वहीं खड़ी पुलिस भी हंसने लगी ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge