TRENDING TAGS :
Ghazipur News: जमानियां पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया लंगड़ा, आरोपी ने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग
Ghazipur News: जमानियां पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को एनकाउंटर में लंगड़ा कर दिया । आरोपी हत्या के आरोप में काफी दिनों से फरार चल रहा था ।
Ghazipur News: गाजीपुर जनपद की जमानियां पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को एनकाउंटर में लंगड़ा कर दिया । आरोपी हत्या के आरोप में काफी दिनों से फरार चल रहा था । पुलिस ने जब इसे पकड़ा तो आरोपी ने पुलिस टीम से बचने के लिए फायर कर दिया वहीं पुलिसिया कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
हत्या में प्रयुक्त असलहे बरामद कराने के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
इस संबंध तेजतर्रार जमानियां कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया की कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को नहर पुलिया के समीप खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था । युवक के पिछले हिस्से में एक गहरे जख्म का निशान था लोगों इस की सूचना पुलिस को दी जब हमारी टीम अज्ञात शव का जांच-पड़ताल की तो पिछले हिस्से में घाव लगा था । तब युवक की हत्या की आसंका जताई गई थी । गुरुवार को ही देर शाम तक मृतक की पहचान कर ली गई थी मृतक चंदौली जनपद कदवा थाना क्षेत्र के परसडीहा गांव निवासी विनोद बिंद के रूप में हुई थी । विनोद अपने ससुराल गाजीपुर जनपद के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर कटहरा गांव आया हुआ था ।मृतक की पत्नी वंदना के बयान के अनुसार गांव में शिव चर्चा का आयोजन हुआ था । देर रात वंदना के चचेरे भाई व उसका एक दोस्त जो की चंदौली जनपद के ही जलालपुर का निवासी है ।
वंदना के पति को अपने साथ लेकर चले गये । वंदना ने दोनों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था । वहीं कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया की जब इस घटना की जांच की गई तो चंदौली निवासी विवेक सिंह पुत्र अजीत सिंह का नाम सामने आया जिसे दबिश देकर पकड़ लिया गया । जब उसे हत्या में प्रयुक्त असलहे को बरामद कराने के लिए ले जाया गया तो जिस स्थान पर बदमाश ने पुलिस को लेकर गया उसी स्थान अभियुक्त ने पहले से ही एक तमंचा छुपा कर रखा । उसी तमंचे से बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया । जब पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश के एक पैर में गोली लग गई । जिसका उपचार चल रहा है ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge