Ghazipur News : करीमुद्दीनपुर थाने में महिला से अभद्रता, दो पुलिसकर्मी निलंबित

Ghazipur News : गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर में पूछताछ के दौरान महिला से अभद्रता का आरोप, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP ने दिए जांच के आदेश।

Rajnish Mishra
Published on: 13 Oct 2025 8:51 PM IST
Ghazipur News :  करीमुद्दीनपुर थाने में महिला से अभद्रता, दो पुलिसकर्मी निलंबित
X

Karimuddinpur Police Case ( Image From Social Media )

Ghazipur News: जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर महिला के साथ अभद्रता और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है।यह मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंधपा गांव का है। जानकारी के अनुसार, एक प्रेम प्रसंग मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कल्लू बिंद के परिजनों की गैरमौजूदगी में उसकी रिश्तेदार गुनिया देवी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।

परिजनों का आरोप है कि गुनिया देवी का इस मामले से कोई संबंध नहीं था, फिर भी थाने में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ के नाम पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, जिसके बाद परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए।

क्या बोले अधिकारी

सर्किल अधिकारी सुधाकर पांडेय ने बताया कि गुनिया देवी को सिर्फ पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में महिला सुरक्षित बाहर निकलती दिखाई दे रही है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच की गई और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा को रिपोर्ट सौंपी गई।

पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का आक्रोश

घटना सामने आने के बाद गंधपा गांव सहित आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी की जिम्मेदारी बनती थी कि वह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को महिला के साथ अभद्रता करने से रोकते। ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया कि पुलिस को किसी महिला के साथ मारपीट करने का अधिकार किसने दिया

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!