TRENDING TAGS :
Gonda News: तीन दिन में अतिक्रमण हटायें मंडी सचिव नहीं तो होगी कार्रवाई- उपनिदेशक
Gonda News: राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के उपनिदेशक ने मंडी सचिव मुकेश जायसवाल को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर उसका वीडियो भेजने को कहा है।
अन्तर्गत कर्नलगंज नवीन सब्जी एवं फल व गल्ला मंडी (photo: social media )
Gonda News: यूपी में गोंडा जनपद अन्तर्गत कर्नलगंज नवीन सब्जी, फल व गल्ला मंडी में व्यापारियों से वसूली कर अतिक्रमण कराने की शिकायत व अतिक्रमण का वीडियो उच्चाधिकारियों को भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के उपनिदेशक ने मंडी सचिव मुकेश जायसवाल को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर उसका वीडियो भेजने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि संलिप्तता मिली तो सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संस्तुति आयुक्त एवं निदेशक से की जायेगी।
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के उपनिदेशक (प्रशासन व विपणन) इरा प्रजेस ने मंडी सचिव मुकेश जायसवाल को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में अवैध अतिक्रमण की वीडियो देखा, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मंडी स्थल में अतिक्रमण है, यह हाल तब है जब देवीपाटन मंडल के आयुक्त व निदेशक ने 29 मार्च को ही मंडी स्थल से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
तीन दिन में अतिक्रमण हटवाकर उसकी वीडियो उपलब्ध कराएं
उन्होंने कहा कि सभापति के माध्यम से पुलिस का सहयोग लेकर तीन दिन में अतिक्रमण हटवाकर उसकी वीडियो उपलब्ध कराएं, अन्यथा आयुक्त एवं निदेशक को कार्रवाई के लिए संस्तुति कर दी जाएगी। मंडी सचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि टीम गठित कर दी है, जल्द ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!