TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष चिन्हांकन शिविर 21 जुलाई से शुरू
Gonda News: गोंडा में 21 जुलाई से दिव्यांग बच्चों के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में चिन्हांकन कर सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
गोंडा में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष चिन्हांकन शिविर 21 जुलाई से शुरू (Photo- Newstrack)
Gonda News: गोंडा: निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं मुख्य चिकित्साधिकारी गोंडा के निर्देशानुसार, उच्च न्यायालय किशोर समिति इलाहाबाद के आदेश पर जनपद स्तरीय समन्वय समिति ने दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और पुनर्वासन के लिए विकास खंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये शिविर 21 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और 11 अगस्त तक चलेंगे।
उच्च न्यायालय के निर्देश पर विशेष शिविरों का आयोजन
शिविरों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए उनका चिन्हांकन करना है, ताकि उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा सके और उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
-शिविरों में भाग लेने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे:
-कम से कम 40% दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत)
-आय प्रमाण-पत्र (गरीबी रेखा से नीचे, ग्राम प्रधान द्वारा जारी)
-निवास प्रमाण-पत्र
-आधार कार्ड
-दो पासपोर्ट साइज फोटो
-मोबाइल नंबर
पंजीकरण समय: सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक
शिविर कार्यक्रम (तिथि और स्थान)
तिथि विकास खंड स्थान (बीआरसी)
21 जुलाई (सोमवार) झंझरी दर्जीकुंआ
22 जुलाई (मंगलवार) पण्डरी कृपाल पण्डरी कृपाल
23 जुलाई (बुधवार) रुपईडीह रुपईडीह
24 जुलाई (गुरुवार) इटियाथोक इटियाथोक
25 जुलाई (शुक्रवार) मुजेहना मुजेहना
26 जुलाई (शनिवार) मनकापुर मनकापुर
28 जुलाई (सोमवार) छपिया छपिया
29 जुलाई (मंगलवार) बभनजोत बभनजोत
31 जुलाई (गुरुवार) तरबगंज तरबगंज
1 अगस्त (शुक्रवार) वजीरगंज वजीरगंज
2 अगस्त (शनिवार) नवाबगंज नवाबगंज
4 अगस्त (सोमवार) बेलसर बेलसर
5 अगस्त (मंगलवार) कर्नलगंज कर्नलगंज
6 अगस्त (बुधवार) हलधरमऊ हलधरमऊ
7 अगस्त (गुरुवार) परसपुर परसपुर
8 अगस्त (शुक्रवार) कटरा बाजार कटरा बाजार
11 अगस्त (सोमवार) नगर क्षेत्र कंपोजिट विद्यालय, महाराजगंज
अपील
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने सभी पात्र अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर शिविर स्थल पर पहुंचें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण करवाएं। यह पहल दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!