TRENDING TAGS :
Gonda News: सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला, फर्जी मृत्यु प्रमाण बनाने का आरोप
Gonda News: गोंडा के कोटिया मदारा में सरकारी अभिलेखों में फर्जी मृत्यु प्रमाण जारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया
सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला (photo: social media )
Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद अंतर्गत कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार विकास खंड अन्तर्गत ग्राम कोटिया मदारा में सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामवासी देवी शंकर श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी गोंडा को प्रार्थना पत्र सौंपकर पूर्व बीडीसी सदस्य गंगा प्रसाद पर परिवार रजिस्टर और मृत्यु रजिस्टर में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है।
शिकायत के मुताबिक, गंगा प्रसाद ने ग्राम प्रधान और पूर्व सचिव दिनेश की मिलीभगत से एक व्यक्ति की मृत्यु तिथि में बदलाव किया। मूल रूप से 3 जून 2006 को दर्ज मृत्यु तिथि को बदलकर 10 जून 2025 को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें मृत्यु तिथि 25 जून 2008 दर्शाई गई। इस फर्जी प्रमाण पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।
जिलाधिकारी ने अभिलेखों में छेड़छाड़ रोकने का स्पष्ट आदेश
देवी शंकर ने बताया कि इस मामले की पहले भी शिकायत की गई थी, जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने अभिलेखों में छेड़छाड़ रोकने का स्पष्ट आदेश दिया था। इसके बावजूद, गंगा प्रसाद ने दोबारा फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए रजिस्टर में हेराफेरी का प्रयास किया। परिवार रजिस्टर में 3 जून 2006 की तिथि पर ओवरराइटिंग की गई है। प्रार्थी ने जिलाधिकारी को अभिलेखों की छायाप्रतियां सौंपकर फर्जी प्रमाण पत्र पर तत्काल रोक और रजिस्टरों को सील करने की मांग की है।
जिलाधिकारी कार्यालय ने मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इस घटना ने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और सरकारी अभिलेखों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में इस फर्जीवाड़े को लेकर आक्रोश है और वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



