TRENDING TAGS :
Gonda News: ग्राम पंचायत अनंतपुर के राजाजोत में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग
Gonda News: गोंडा के रूपईडीह विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अनन्तपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी नंदिनी मौर्या पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं।
Gonda News
Gonda News: जिले के विकास खंड रूपईडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर के मजरा राजाजोत में ग्राम पंचायत अधिकारी नंदिनी मौर्या पर गंभीर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। ग्राम निवासी रमेश कुमार पांडेय ने जिलाधिकारी गोंडा को एक शिकायती पत्र भेजकर इन आरोपों की विस्तृत जानकारी दी है और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
रमेश पांडेय का कहना है कि 7 जुलाई 2025 को वे पूर्व प्रधान अटल बिहारी पांडेय के साथ विकास खंड मुख्यालय पहुंचे थे और वहां ग्राम पंचायत अधिकारी को गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। आरोप है कि मात्र 30 मीटर सड़क पर दो ट्रॉली राविस डालकर कार्य पूरा कर दिया गया, जबकि कागजों में ₹44,000 खर्च दिखाया गया।
हैंडपंप और शौचालय में भी भ्रष्टाचार के आरोप
शिकायत में बताया गया है कि इण्डिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाए गए, लेकिन आज भी कई हैंडपंप खराब हालत में हैं और उपयोग में नहीं लाए जा सकते। इसी प्रकार, सामुदायिक शौचालय की मरम्मत पर ₹1.5 लाख का व्यय दर्शाया गया, जबकि शौचालय पूरी तरह अनुपयोगी है—उसमें न तो गड्ढा है, न पानी की व्यवस्था, और न ही समुचित रास्ता।
इंटरलॉकिंग व सोख्ता निर्माण में भी गड़बड़ी
ग्रामीणों का आरोप है कि इंटरलॉकिंग कार्य में भी भारी अनियमितता बरती गई। दस्तावेजों में जिस मार्ग को लंबा दिखाया गया है, उस पर वास्तविकता में कार्य नहीं हुआ, और लाखों रुपये का गबन कर लिया गया। वहीं, सोख्ता निर्माण में ₹5 लाख का खर्च दर्शाया गया है, लेकिन न कोई निर्माण कार्य मानक के अनुसार हुआ और न ही उसका कोई लाभ दिख रहा है।
ग्राम पंचायत अधिकारी पर धमकी देने का आरोप
रमेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इन गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाए, तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने शिकायत की, तो वह महिला होने का लाभ उठाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देंगी और परिवार को जेल भिजवा देंगी।रमेश पांडेय ने जिलाधिकारी से सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, गांव में इस पूरे प्रकरण को लेकर गहरा आक्रोश है और ग्रामीण प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!