Gonda News : प्रधान के देवर पर धोखाधड़ी कर तीन हजार रुपये निकालने का गंभीर आरोप

Gonda News: करनलगंज तहसील अंतर्गत कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर में ग्राम प्रधान और उनके देवर पर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा और दबंगई के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Aug 2025 6:24 PM IST
Gonda News : प्रधान के देवर पर धोखाधड़ी कर तीन हजार रुपये निकालने का गंभीर आरोप
X

Gonda fraud News

Gonda News: जिले के करनलगंज तहसील अंतर्गत कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर में ग्राम प्रधान और उनके देवर पर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा और दबंगई के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक नया मामला उजागर हुआ है जिसमें गांव निवासी बच्चालाल, पुत्र राममिलन ने प्रधान के देवर संतोष श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से ₹3,000 निकालने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित बच्चालाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए संतोष श्रीवास्तव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उनके अनुसार, 18 जुलाई 2025 को संतोष ने उन्हें सूचना दी कि उनकी पेंशन की राशि आ गई है और दुकान पर आकर उसे प्राप्त कर लें। जब बच्चालाल दुकान पहुंचे तो संतोष के एक कर्मचारी ने उनसे अंगूठा लगवाया और नेटवर्क समस्या का हवाला देकर चार-पांच दिन बाद आने को कहा।

24 जुलाई को जब बच्चालाल बैंक पहुंचे, तो उन्हें मात्र ₹5,000 की ही राशि प्राप्त हुई, जबकि खाते में केवल ₹850 शेष थे। बैंक कैशियर ने बताया कि 18 जुलाई को ₹3,000 अंगूठे के निशान से निकाले गए थे। जब बच्चालाल ने संतोष से पूछताछ की, तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बाद में गांव में इस घटना का जिक्र करने पर संतोष ने पैसे लौटाने का आश्वासन देकर उन्हें चुप रहने को कहा।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि संतोष और एक अन्य व्यक्ति अब्दुल रऊफ ने उन्हें डराने और धमकाने का प्रयास किया तथा इस मामले को आगे न बढ़ाने की शपथ दिलाई। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्होंने शिकायत की, तो उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुँचाया जा सकता है।बच्चालाल ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ बैंक पासबुक की छायाप्रति भी संलग्न की है। इसके अलावा, कुछ ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के पति और देवर ग्रामीणों को काम के बहाने अयोध्या ले जाकर जबरन शपथ दिलवाते हैं, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!