TRENDING TAGS :
Gonda News: एसडीएम ने 16 लेखपालों को सौंपा रिक्त गांवों का दायित्व
Gonda News: उप जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 16 लेखपालों को उनके मूल तैनाती क्षेत्र के साथ-साथ इन रिक्त गांवों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का आदेश जारी किया है।
एसडीएम ने 16 लेखपालों को सौंपा रिक्त गांवों का दायित्व (Photo- Newstrack)
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में रिक्त गांवों के प्रभावी प्रबंधन के लिए उप जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने 16 लेखपालों को उनके मूल तैनाती क्षेत्र के साथ-साथ इन रिक्त गांवों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का आदेश जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना है।
जारी आदेश के अनुसार, लेखपालों को सौंपे गए अतिरिक्त दायित्वों का विवरण इस प्रकार है:
लेखपाल विजय कुमार को मंगुरा बाजार के साथ नीरपुर ख्याला, विशुनपुर खुर्द और दुल्लापुर तरहर का कार्यभार दिया गया है।
इसी तरह, फैयाज अहमद को चेकसनिया के अलावा कौड़हा जगदीशपुर, सिंहपुर और सालपुर धौताल की जिम्मेदारी मिली है।
सपना मौर्या को करनपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
ज्ञान प्रकाश मिश्र को गद्दौपुर व ढेमा का कार्यभार सौंपा गया है।
प्रभात कुमार बरांव व पाल्हापुर का अतिरिक्त दायित्व संभालेंगे।
बृजेश कुमार को डेहरास व बहुवन मदार मांझा की जिम्मेदारी मिली है।
विकास सिंह नरायनपुर मांझा व सकरौरा ग्रामीण का कार्यभार देखेंगे।
रमेश यादव को सकतपुर व सरैंया का दायित्व सौंपा गया है।
रामनिवास पूरे अजब व चंगेरी का कार्यभार संभालेंगे।
शिव वरदान को सिंगरिया व बहुवन मदार मांझा की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।
दीपक यादव मलांव का कार्यभार देखेंगे।
अजय कुमार को बलमत्थर व कंजेमऊ का दायित्व दिया गया है।
विष्णु प्रताप यादव भोंका व सर्वांगपुर का कार्यभार संभालेंगे।
केशव चरन लाल को जिगिनिया व गौरवा कला-भदैंया की जिम्मेदारी मिली है।
मुकेश्वर लाल महुवर व रुदौलिया का अतिरिक्त दायित्व देखेंगे।
और पंकज शुक्ल को मेहरबानाबाद व दुबहा बाजार का कार्यभार सौंपा गया है।
यह निर्णय तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जन-समस्याओं के त्वरित समाधान में सहायक होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!