Gonda News : गोंडा में लम्पी बीमारी का प्रकोप, गायों की मौत से पशुपालकों में दहशत

Gonda News : हलधरमऊ और आसपास के क्षेत्रों में लम्पी स्किन बीमारी से कई गायों की मौत, पशुपालक परेशान, टीकाकरण व सरकारी मदद की मांग बढ़ी।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 Oct 2025 6:49 PM IST
Gonda News : गोंडा में लम्पी बीमारी का प्रकोप, गायों की मौत से पशुपालकों में दहशत
X

Lumpy Skin Disease Hits Gonda ( Image From Social Media )

Gonda News :जिले के हलधरमऊ विकास खंड और आसपास के क्षेत्रों में लम्पी स्किन बीमारी ने पशुओं पर कहर बरपाया है। दर्जनों गांवों में फैली इस बीमारी ने कई गायों की जान ले ली है, जिससे पशुपालकों में हड़कंप मच गया है। गुरसड़ा, गद्दोपुर, कोंचा कासिमपुर, सिकरी, कस्तूरी, गौरवाखुर्द, दत्तनगर, नहवा परसौरा, मैजापुर, बमडेरा, भैरमपुर, छिटनापुर, खानपुर सहित परसपुर और करनैलगंज ब्लाक के गोगिया, खरथरी, कादीपुर और दिनारी जैसे गांवों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है।

पिछले एक महीने से बीमारी का प्रकोप बढ़ने से पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। पशु चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार कटियार के अनुसार, लम्पी स्किन बीमारी पशुओं की कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण फैलती है। इस बीमारी में पशुओं के शरीर पर दाने उभरते हैं, जो बाद में सड़न का रूप ले लेते हैं। यह बीमारी मुख्य रूप से गायों को प्रभावित करती है, जबकि भैंसों में उनकी मजबूत इम्युनिटी के कारण इसका असर नहीं होता। बीमारी से ग्रस्त गायों में कमजोरी बढ़ने और उचित देखभाल न होने पर मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। पशुपालकों का कहना है कि बीमारी के कारण उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

कई पशुपालकों ने अपने पशुओं को बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर उपचार शुरू किया है, लेकिन सरकारी सहायता की कमी से वे परेशान हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने बीमारी पर काबू पाने के लिए टीकाकरण और जागरूकता अभियान शुरू करने की बात कही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक ठोस कदम नहीं दिख रहा है। पशुपालकों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और मुफ्त दवाइयों की मांग की है, ताकि इस बीमारी से और नुकसान को रोका जा सके।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!