TRENDING TAGS :
Mathura News: गौशाला में चारे की कमी, भूख से तड़प रही गाय, गौशाला बनी दलदल
Mathura News: मथुरा के मांट विकासखंड के छाहरी गांव स्थित वंशीवट गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति उजागर हुई है। भूख और इलाज की कमी से गायें मर रही हैं, जबकि जीवित गायों को कौवे नोच रहे हैं।
Mathura News:
Mathura News: मथुरा के मांट विकासखंड के गांव छाहरी के समीप वंशीवट में सरकारी गौशाला में गायों की स्थिति दयनीय है, जहां उन्हें उचित चारा और चिकित्सा देखभाल नहीं मिल रही है, जिससे उनकी मृत्यु हो रही है। वहीं कुछ जीवित गायों के शरीर को कौवे नोच रहे हैं और उनकी आखों को खा गए जिससे गाय अंधी अवस्था में हैं जो प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। गौशाला में गायों को पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा है जिसके कारण वे भूख से तड़प रही हैं। वहीं बीमार गायों को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ रही है और कई गायों की मृत्यु हो रही है। प्रबंधन की लापरवाही इतनी है कि जगह जगह पड़ी जीवित गायों को उचित तरीके से नहीं संभाला जा रहा है, जिससे कौवों द्वारा उन्हें नोंचने की घटनाएं हो रही हैं, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है।
गौरक्षा दल की टीम वंशीवट गौशाला पहुंचीं
गौशाला की स्थिति को देखने के लिए कस्बा मांट से गौरक्षा दल की टीम वंशीवट गौशाला पहुंचीं और वहां देखा कि यहां की गौशाला में गायों की स्थिति दयनीय है जहां भूख से तड़प कर गाएं मर रही हैं और जीवित गायों को कौवा खा रहे हैं। मथुरा जिले की मांट तहसील के मांट विकास खंड में स्थित छाहरीं गांव के पास वंशीवट गौशाला में गायों की स्थिति चिंताजनक है। गौशाला में गायों को सिर्फ भूसा दिया जा रहा है। उसमें भी केवल पानी मिलाकर दिया जाता है। हरा चारा बिल्कुल नहीं दिया जाता। भूख से कमजोर होकर गायें मर रही हैं। हाल ही में कई कमजोर गाय को कौवा खा गए और उनकी आखों को नोच-नोचकर खा रहे हैं। जिससे जीवित गाय भी अंधी हुई पड़ी हैं।
गौरक्षा दल के कार्यकर्ता दीपू ठाकुर ने क्या कहा
गौरक्षा दल के कार्यकर्ता दीपू ठाकुर का कहना है कि गौशाला में गायों की स्थिति से बेहतर होगा कि उन्हें खुला छोड़ दिया जाए। सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए दिए जा रहे धन का दुरुपयोग हो रहा है। अधिकारी और कर्मचारी चारे के लिए आवंटित धन को खुद हजम कर रहे हैं। जिला मुख्यालय दूर होने के कारण अधिकारियों का निरीक्षण कम होता है, जिससे कर्मचारी बेखौफ होकर मनमानी कर रहे हैं। जीवित गायों को कौवा खा रहे हैं प्रबंधन की घोर लापरवाही है।
मांट खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने कहा
मांट खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने कहा कि वंशीवट गौशाला में ऊधर गौशाला से गाय भेजी गई थी जो बीमार थी। उनका इलाज किया जा रहा है। ऊधर गौशाला से आई गायों की स्थिति नाजुक थी। ऊधर गौशाला को बंद किया जा रहा है इसलिए गाय यहां शिफ्ट की गई थीं। इसमें मांट गौशाला की कमी नहीं है इसमें ऊधर गौशाला के एनजीओ की लापरवाही थी। एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!