TRENDING TAGS :
Gonda News: 'द जर्नलिस्ट एसोसिएशन' की मासिक बैठक संपन्न
Gonda News: बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्री महादेव मौर्य ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि “पत्रकार चाहे किसी संगठन से जुड़ा हो या न हो, अगर वह पत्रकार है, तो उसकी मदद करना हमारी प्राथमिकता है।
'द जर्नलिस्ट एसोसिएशन' की मासिक बैठक संपन्न (Photo- Newstrack)
Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद के तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में कार्यरत पत्रकारों के हितों की रक्षा और एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सक्रिय "द जर्नलिस्ट एसोसिएशन" ने रविवार को कर्नलगंज के जेपी ओपी मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में अपनी मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में पत्रकारिता की गरिमा, संगठन की मजबूती और पत्रकारों की जिम्मेदारी जैसे अहम विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्री महादेव मौर्य ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि “पत्रकार चाहे किसी संगठन से जुड़ा हो या न हो, अगर वह पत्रकार है, तो उसकी मदद करना हमारी प्राथमिकता है। हमें उसकी रक्षा करनी है और साथ खड़ा रहना है।” उनका यह कथन उपस्थित पत्रकारों के मनोबल को ऊंचा कर गया।
निष्क्रियता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इस बैठक में जनपद के हर कोने से पत्रकारों को संगठन से जोड़ने की रणनीति बनाई गई। साथ ही, जो सदस्य लंबे समय से निष्क्रिय हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजे जाने पर भी सर्वसम्मति बनी। संगठन ने यह साफ कर दिया कि निष्क्रियता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक का मूल संदेश यही था कि संघर्ष, सहयोग और संगठन की भावना ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत है। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस पर एकमत सहमति जताई कि पत्रकारिता की निष्पक्षता और ईमानदारी को बनाए रखना ही संगठन का पहला लक्ष्य होना चाहिए।
पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और एकता बनाए रखना जरुरी
बैठक में प्रमुख रूप से पत्रकार महादेव मौर्य, बैजनाथ अवस्थी, अमरीश प्रजापति, वीरेंद्र तिवारी, पवनदेव सिंह, जीत लाल गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, सलीम सिद्दीकी, सुधीर पांडेय, अनुराग मिश्र, अंकज मिश्रा, प्रभात तिवारी, अनिल गोस्वामी, शिवकुमार पाण्डेय, आशीष कुमार चौरसिया, शाजिद सिद्दीकी, सौरभ मौर्य, ज्ञानप्रकाश चौहान आदि मौजूद रहे। बैठक सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ संपन्न हुई, जिसमें आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और एकता को बनाए रखने के लिए ठोस फैसले लिए गए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge