TRENDING TAGS :
Gorakhpur: DDU के छात्र अंकुर कुमार मिश्रा राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित, इस उपलब्धि पर मिला सम्मान
Gorakhpur News: DDU गोरखपुर के छात्र अंकुर मिश्रा को NSS पुरस्कार, राष्ट्रपति ने सम्मानित किया; समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहना
Gorakhpur News
Gorakhpur News: प्रदेश के गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एमए द्वितीय वर्ष के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक अंकुर कुमार मिश्रा का चयन वर्ष 2022-23 के लिए माई भारत-राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार के लिए हुआ था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
कुशीनगर के ग्राम धनहा उर्फ मल्लूदिह के रहने वाले अंकुर कुमार मिश्रा को यह पुरस्कार सामुदायिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता और सामाजिक समरसता जैसे क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि हमारे राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक अंकुर कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है।
समाज सेवा, अनुशासन और सामुदायिक दायित्व के प्रति उनका समर्पण एनएसएस की मूल भावना का जीवंत उदाहरण है। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए सम्मानजनक है, बल्कि हमारे सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंकुर की यह सफलता अन्य युवाओं को भी समाज और राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। कुलपति ने अंकुर को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रमों के माध्यम से समाजसेवा की यह परंपरा और अधिक सशक्त होगी।
नशा और नशीले पदार्थों से दूरी बनाने का आग्रह
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ शोधपीठ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश तभी विकसित होगा जब नारी का विकास होगा। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो आपको सशक्त बना सकती है, इसलिए शिक्षा को अपना सबसे बड़ा अस्त्र बनाएं। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया, नशा और नशीले पदार्थों से दूरी बनाने का आग्रह किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!