Gorakhpur News: DDU में 44 वें दीक्षांत समारोह के लिए श्रेष्ठता सूची जारी, 11 अगस्त तक कर सकेंगे आपत्ति

Gorakhpur News: दीक्षांत समारोह में दो विशिष्ट स्वर्ण पदकों ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ स्वर्ण पदक तथा महायोगी गुरु गोरक्षनाथ स्मृति स्वर्ण पदक उन विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे जिन्होंने शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Aug 2025 6:10 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा विश्वविद्यालय के आगामी 44वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर स्नातक, परास्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रयास में सर्वाधिक सीजीपीए / अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की अनन्तिम श्रेष्ठता सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट एवं सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दी गई है।

इस सूची में विश्वविद्यालय परीक्षा वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक/सीजीपीए प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। इस वर्ष कुल 63 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा डोनर स्वर्ण पदक के लिए छात्रों का चयन प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा वर्ष 2024-25 के बीए एलएलबी एवं एमबीबीएस (बैच 2018) के छात्र/छात्राओं की अन्तिम श्रेष्ठता सूची भी जारी की गई है।

दो विशिष्ट स्वर्ण पदक मिलेंगे

वर्ष 2024-25 के दीक्षांत समारोह में दो विशिष्ट स्वर्ण पदकों ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ स्वर्ण पदक तथा महायोगी गुरु गोरक्षनाथ स्मृति स्वर्ण पदक उन विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे जिन्होंने शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं, परीक्षा वर्ष 2021-22 तथा 2023-24 के छूटे हुए आठ पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक / सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की अंतिम श्रेष्ठता सूची भी प्रकाशित की गई है।

11 अगस्त तक कर सकेंगे आपत्ति

कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने बताया कि यदि किसी छात्र/छात्रा को उक्त सूची में प्रकाशित प्रविष्टियों के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो वह दिनांक 11 अगस्त 2025 तक अपराह्न 02ः00 बजे तक अभिलेख कक्ष में लिखित रूप में समस्त प्रमाणों सहित अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकता/सकती है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा।

भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के व्यवसाय प्रशासन विभाग में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, उनके आदर्शों एवं शिक्षाओं से विद्यार्थियों को प्रेरित करना तथा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात कराना था।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें श्रीकृष्ण भक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य तथा भजन सम्मिलित थे। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए।

विशेष आकर्षण के रूप में श्रीकृष्ण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं उपस्थित अतिथियों हेतु नाश्ते की व्यवस्था की गई, जिससे सभी ने प्रसन्नता पूर्वक सहभागिता की।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!