Gorakhpur News: शानदार उपलब्धि! गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2025 में DDU को 7वीं रैंक, A++ ग्रेड एवं 3.78 CGPA प्राप्त है DDU

Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय को नैक से A++ ग्रेड एवं 3.78 सीजीपीए प्राप्त है, जो राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को शीर्ष संस्थानों में स्थापित करता है। विश्वविद्यालय यूजीसी द्वारा श्रेणी-1 (Category 1) में भी मान्यता प्राप्त है।

Purnima Srivastava
Published on: 2 Aug 2025 12:05 PM IST (Updated on: 2 Aug 2025 12:16 PM IST)
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने ‘इंडिया टुडे–एमडीआरए बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025’ में पहली बार स्थान प्राप्त करते हुए सामान्य (सरकारी) विश्वविद्यालय श्रेणी में देश की शीर्ष 45 सरकारी विश्वविद्यालयों में अपना नाम दर्ज कराया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय ने समग्र रूप से 37वाँ स्थान तथा प्रतिष्ठा एवं प्रशासन (Reputation & Governance) श्रेणी में सातवाँ स्थान प्राप्त किया है।

इंडिया टुडे की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के केवल छह सरकारी विश्वविद्यालयों को ही इस वर्ष की राष्ट्रीय सूची में स्थान मिला है, जिनमें गोरखपुर विश्वविद्यालय भी शामिल है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की सशक्त शैक्षणिक उपस्थिति एवं संस्थागत उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Reputation & Governance श्रेणी में उच्च रैंकिंग पारदर्शी प्रशासन, अकादमिक गुणवत्ता एवं नेतृत्व क्षमता के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के सतत प्रयासों का प्रमाण है।

A++ ग्रेड एवं 3.78 सीजीपीए प्राप्त है DDU

गोरखपुर विश्वविद्यालय को नैक से A++ ग्रेड एवं 3.78 सीजीपीए प्राप्त है, जो राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को शीर्ष संस्थानों में स्थापित करता है। विश्वविद्यालय यूजीसी द्वारा श्रेणी-1 (Category 1) में भी मान्यता प्राप्त है।Nature Index में शोध योगदान के आधार पर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान पर रहा है, और QS साउदर्न एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (लगभग रैंक 240) में इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। EduRank 2025 के अनुसार, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर 125वाँ और उत्तर प्रदेश में 16वाँ स्थान प्राप्त है।

राष्ट्रीय रैंकिंग में पहली बार प्रवेश करना गर्व का विषय

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, विश्वविद्यालय के लिए इंडिया टुडे की राष्ट्रीय रैंकिंग में पहली बार प्रवेश करना गर्व का विषय है। यह हमारे संकाय, छात्र एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। कुलपति का कहना है कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं निरंतर सहयोग से ही संभव हो सकी है। विश्वविद्यालय परिवार इस उपलब्धि हेतु उनकी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता है।

उन्होंने आगे कहा, “देश के शीर्ष सरकारी विश्वविद्यालयों में शामिल होना हमारी अकादमिक उत्कृष्टता, पारदर्शी प्रशासन और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। हम भविष्य में भी इसी दिशा में निरंतर प्रगति करते रहेंगे। इंडिया टुडे–एमडीआरए सर्वेक्षण में देश के 655 सामान्य विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया, जो प्रतिष्ठा, अकादमिक उत्कृष्टता, प्रशासन, आधारभूत संरचना एवं छात्र परिणामों सहित 110 से अधिक मानकों पर आधारित था। यह रैंकिंग प्रमाणित आँकड़ों और व्यापक स्टेकहोल्डर्स प्रतिक्रिया पर आधारित है, जो छात्रों और नीति निर्माताओं के लिए एक विश्वसनीय मानक प्रस्तुत करती है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!