TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में युद्धस्तरीय तैयारी करें: मुख्यमंत्री योगी
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में युद्धस्तरीय बचाव और राहत तैयारियों के निर्देश दिए। नदियों के जलस्तर की निगरानी और जलजमाव रोकने पर जोर।
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर पहुंचकर बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयारियों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए युद्धस्तरीय इंतजाम किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में बैठक करने से पूर्व जिले और शहर का हवाई सर्वेक्षण कर बारिश के प्रभाव का आकलन किया। बैठक में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखें और तटबंधों को सुरक्षित रखने का कार्य निरंतर जारी रहे। उन्होंने पर्याप्त नावों, राहत चौकियों, केंद्रों और शिविरों को क्रियाशील रखने पर जोर दिया ताकि जरूरत पड़ते ही राहत सामग्री तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जा सके।
सीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए और निर्माणाधीन परियोजनाओं पर बारिश का असर कम से कम हो। विद्युत विभाग को भी आदेश दिया गया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित न हो, और फॉल्ट की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
शहरी क्षेत्र में जलजमाव रोकने के लिए नगर निगम को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जलनिकासी व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए और जहां जलभराव की संभावना है, वहां पंपिंग सेट लगाए जाएं। उन्होंने विरासत गलियारा परियोजना की प्रगति पर भी जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने गुरु गोरखनाथ और अपने गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने एडीजी गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन की पुस्तक "River of Thought - I" का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में सांसद रविकिशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!