TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: 1172 करोड़ से होगा गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार, मुंबई-लखनऊ जैसी सुविधाएं मिलेंगी
Gorakhpur News: गोरखपुर में 1172 करोड़ की लागत से नया अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनेगा। 24 घंटे उड़ानों की मंजूरी से गोरखपुर एयरपोर्ट को नई ऊंचाई मिलेगी।
Gorakhpur News: कुशीनगर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भले ही एक भी उड़ान नहीं हो लेकिन गोरखपुर में हवाई सेवाओं का खूब विस्तार किया जा रहा है। गोरखपुर में 42 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले अत्याधुनिक एयरपोर्ट को पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। 1172 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए एयरपोर्ट का शिलान्यास जल्द होने की संभावना अब बढ़ गई है। प्रस्तावित ले आउट के अनुसार टर्मिनल बिल्डिंग 13 एकड़ में बनाई जाएगी। इससे यहां एक घंटे में दो से ढाई हजार यात्री आसानी से आना-जाना कर सकेंगे।
गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार की लंबी कवायद के बाद एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रदेश सरकार के बीच 42 एकड़ पर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर करार (एमओयू) हो गया। डिजायन तैयार कर काम जल्द शुरू होगा। अधिकारियों के मुताबिक, नए एयरपोर्ट पर मुम्बई, दिल्ली और लखनऊ की तरह मल्टी टर्मिनल रहेंगे, जबकि अभी महज एक ही टर्मिनल है। नए एयरपोर्ट की शहर से दूरी करीब एक किलोमीटर कम हो जाएगी। यहां तक जाने के लिए नंदानगर के पास से अंदर जाना होगा। एयरपोर्ट विस्तार के बाद यहां एक बार में 10 जहाज पार्क करने की तैयारी है। इसका विस्तार तीन तरफ से किया जाएगा, जिससे एक साथ 1500 यात्री चेकइन या चेक-आउट कर सकें। बता दें कि कुशीनगर एयरपोर्ट नहीं शुरू होने से पूर्वांचल के साथ ही बिहार के यात्री भी गोरखपुर से ही उड़ान भरते हैं।
24 घंटे उड़ान की मंजूरी जल्द
गोरखपुर एयरपोर्ट से विमान जल्द ही 24 घंटे उड़ान भर सकेंगे। इस सुविधा से उड़ानों की संख्या बढ़ जाएगी। वर्तमान में रात 9 बजे तक ही उड़ान की मंजूरी है। ऐसे में विमानों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान से विमानों की संख्या तो बढ़ेगी ही, गोरखपुर एयरपोर्ट लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट की बराबरी कर सकेगा। एयरपोर्ट पर खुद का डीवीओआर एक्टिव हो जाने से यह संभव होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!