Gorakhpur News: फरार बैंक मालिक के पिता को पहनाई जूतों की माला, ग्राहकों ने किया चक्का जाम

Gorakhpur News: गोल्डन फ्यूचर बैंक घोटाले में उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, पुलिस के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन

Purnima Srivastava
Published on: 17 Sept 2025 4:44 PM IST
Gorakhpur News: फरार बैंक मालिक के पिता को पहनाई जूतों की माला, ग्राहकों ने किया चक्का जाम
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को ग्राहकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार आवर गोल्डन फ्यूचर लिमिटेड के मालिक के पिता के खिलाफ ग्राहकों का गुस्सा फूट गया है। ग्राहकों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर नारे लगाए और चक्का जाम किया। बैंक ओनर के पिता को जूते की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाराज लोगों को समझाया और बैंक डायरेक्टर के पिता को अपने साथ थाने ले आई।

शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया जंगल तुलसीराम में गोल्डन फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड बैंक के उपभोक्ताओं ने बैंक के ओनर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या, जिनमें खासकर महिलाएं मौजूद थीं। सड़कों पर निकली और नारे लगाते हुए बैंक ऑनर के बिछिया चौहान टोला स्थित आवास पर पहुंची जहां बैंक डायरेक्टर के पिता जीवन चौहान के साथ उनकी बहस हुई। महिलाएं जबरन उन्हें साथ लेकर सड़कों पर निकल पड़ीं और बैंक डायरेक्टर के खिलाफ नारा लगाते हुए पीएससी तिराहे पर पहुंची और चक्का जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ऑनर के पिता को जूते की माला भी पहना दी।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए क्योंकि मंगलवार की सुबह ही पिपराईच क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था। प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे, उनका कहना था कि ऑनर सुनील सिंह चौहान को गिरफ्तार कर यहां लाया जाए। और हमारी जमा पूंजी हमें वापस लौटाई जाए। प्रदर्शन कारियों में शामिल सुगना देवी का कहना था कि हम दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग हैं, कुछ सब्जी विक्रेता है, तो कोई ठेला खोमचा लगाकर अपने परिवार और अपना भरण पोषण करता है। हम सभी का पैसा इस बैंक में जमा था, लेकिन इसका ओनर सुनील सिंह चौहान फरार हो गया है, अब हमें हमारे पैसे की चिंता है।

डेढ़ महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

इस मामले को अब तक डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, हम लोगों ने चौकी से लेकर थाना और थाना से लेकर एसएसपी तक गुहार लगाई है। बावजूद अब तक हमें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है और एजेंट सहित उपभोक्ताओं को ही प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। सीओ गोरखनाथ और एसएचओ शाहपुर के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी माने और रास्ता चालू हो सका। वही इस बारे में पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को समझा बूझकर रास्ते से हटाया गया और जाम को खुलवाया गया।आरोपी बैंक ऑनर सुनील सिंह चौहान पर मुकदमा दर्ज है। जांच और विवेचना जारी है। जल्द ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!