TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: स्वास्थ्य विभाग ने आयुष विभाग से सीखा योग का मंत्र, जन जन तक पहुंचाएंगे संदेश
Gorakhpur News: सभी चिकित्सा इकाइयों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने योग का मंत्र सीखा। चिकित्सकों ने संकल्प लिया कि वह जन जन तक इस संदेश को पहुंचाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने आयुष विभाग से सीखा योग का मंत्र (photo: social media )
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएमओ डॉ.राजेश झा और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मीनू सोनी की पहल पर सोमवार को पूरे स्वास्थ्य महकमे के लिए योग की विशेष वर्चुअल ई-आरोग्य पाठशाला चली। इस दौरान विभाग की सभी चिकित्सा इकाइयों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने योग का मंत्र सीखा। चिकित्सकों ने संकल्प लिया कि वह जन जन तक इस संदेश को पहुंचाएंगे। योग के मास्टर ट्रेनर अभिषेक कुमार मिश्रा और सहयोगी राहुल गुप्ता ने प्रत्येक आसन का वर्चुअल डेमो दिया। योग प्रशिक्षक डॉ विनय चौधरी ने पूरे सत्र का संचालन किया।
सीएमओ डॉ.राजेश झा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मीनू सोनी, एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय और एनयूएचएम समन्वयक सुरेश सिंह चौहान समेत दोनों विभागों के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी वर्चुअल पाठशाला से जुड़े रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने कहा कि इक्कीस जून को सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर योग कराए जाएंगे। ऐसे में सोमवार को चले सत्र के दौरान जिन आसनों का अभ्यास किया गया है, उन्हें नियमित तौर पर जारी रखना है ताकि 21 जून को चिकित्सा इकाई के लोग और वहां आने वाले लाभार्थियों को योगाभ्यास कराया जा सके। लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि योग कई प्रकार की व्याधियों से शरीर की रक्षा करता है। नियमित योग ही निरोग रहने का मंत्र है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मीनू सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान से जुड़ने से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में बेहतर संदेश जाएगा। बीमारियों के बारे में विशेषज्ञता रखने वाला यह विभाग ही समुदाय तक गहरी पैठ रखता है और इसके द्वारा संदेश दिये जाने से लोग योग को जीवन में अपनाएंगे और सदैव निरोग रहेंगे। आयुष विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजीत प्रताप चंद ने कहा कि सभी लोगों तक योग दिवस संबंधी पोर्टल की जानकारी भी पहुंचानी है ताकि अधिकाधिक लोग इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ दिग्विजय दास, योग प्रशिक्षक व तकनीकी सहायक हर्ष साहनी और स्वास्थ्य विभाग से रत्नाकर शुक्ला आदि का प्रमुख योगदान रहा।
निषेध की भी जानकारी दी
वर्चुअल योग पाठशाला के दौरान कपाल भांति, ताड़ासन, वज्रासन आदि आसनों की जानकारी देने के साथ साथ यह भी बताया गया कि इन आसनों को किस प्रकार के लोगों को नहीं करना चाहिए। साथ ही प्रत्येक योग व आसन की महत्ता की भी स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!