TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने सगी बहनों को गोली मारी, खुद भी की जान देने की कोशिश
Gorakhpur News: गोरखपुर में एकतरफा प्यार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी और एसएसपी आवास के सटे सिविल लाइंस में 2 मई को दिन में सिरफिरे से सगी बहनों को गोली मार दी।
one sided lover shot his sisters and tried to kill himself (Photo: Social Media)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एकतरफा प्यार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी और एसएसपी आवास के सटे सिविल लाइंस में 2 मई को दिन में सिरफिरे से सगी बहनों को गोली मार दी। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मार दी। तीनों को गम्भीर अवस्था को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युवक रिश्ते में युवतियों का मौसेरा भाई बताया जा रहा है।
क्या है मामला
युवक ने बड़ी बहन की कहीं और शादी तय होने के बाद उसकी मौसी की पट्टीदारी के युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया है। दोनों सगी बहनों और गोली चलाने वाले युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक आजमगढ़ के खड़ीहानी का रहने वाला है। एक साथ दो बहनों को गोली मारने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस में रहने वाली दो बहनों के पिता की मृत्यु हो चुकी है। इन्हीं बहनों का रिश्ते में मौसेरा भाई लगने वाला आजमगढ़ का युवक बड़ी बहन से एकतरफा प्यार करता था। उसने अपने साथ शादी की बात की लेकिन लड़की हमेशा इनकार करती रही। इसी बीच उसे पता चला कि लड़की की शादी कहीं और तय हो गई है। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि युवक पट्टीदारी का बताया जा रहा है।
युवक ने सगी बहनों को मारी गोली
युवक ने सगी बहनों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों द्वारा हरसंभव बेहतर इलाज दिया जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि रिश्ते में युवक एक बहन से प्यार करता है। उसकी शादी कही तय हो गई थी। जिसके बाद वह विरोध करने पहुंच गया। लड़की के इंकार पर उसे गोली मार दी। छोटी बहन ने प्रतिकार किया तो उसे भी गोली मारने की बात सामने आ रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रहा है।
पिता की हो चुकी है मौत
सगी बहनों के पिता कृषि विभाग में कार्यरत बताए जा रहे हैं। उनकी कोरोना के दौरान मौत हो चुकी है। इकलौता भाई बीए की परीक्षा दे रहा है। घटना के वक्त वह गोरखपुर यूनिवर्सिटी में परीक्षा दे रहा था।
-------------
रिपोर्ट-पूर्णिमा श्रीवास्तव
सर फोटो भेज रहे हैं।-
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge