UP News: लम्पी रोग से गोवंश बचाव के लिए सरकार का सख्त अभियान: पशुधन मंत्री ने टीकाकरण और जागरूकता पर दिया जोर

Lumpy disease: प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने राज्य में लम्पी रोग के संक्रमण से गोवंश के बचाव के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

Virat Sharma
Published on: 19 Aug 2025 7:22 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media 

Uttar Pradesh News: प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने राज्य में लम्पी रोग के संक्रमण से गोवंश के बचाव के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पूरे प्रदेश के गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें और वहां आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह भी सुनिश्चित किया कि एफएमडी और एलएसडी से पशुधन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त टीकाकरण किया जाए।

10 किमी चौड़ी बेल्ट में होगा वैक्सीनेशन अभियान

पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे महराजगंज, सोनभद्र, कुशीनगर, भदोही, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली और वाराणसी में 10 किमी चौड़ी बेल्ट बनाकर लम्पी रोग से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा, जहां भी लम्पी रोग के संक्रमण की सूचना मिलेगी, वहां गोवंश के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और बार्डर सील किया जाएगा।

कंट्रोल रूम से किया जाएगा शिकायतों का समाधान

दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुपालन निदेशालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का भी उल्लेख किया, जिसमें टोलफ्री नम्बर 1800 1805 141 पर प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि टीकाकरण और उपचार के कार्यों में कोई कमी न हो और गोवंश की हानि न होने पाए।

गोशालाओं में चारा, पानी और औषधि की पर्याप्त व्यवस्था पर जोर

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोशालाओं में गायों को भूखा न रखा जाए और चारा, भूसा, पानी और औषधि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, वैक्सीनेशन कार्य को प्राथमिकता पर रखा जाए और गोआश्रय स्थलों तथा गोसंरक्षण केन्द्रों में सैनेटाइजेशन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में अधिकारियों ने दी जानकारी

इस बैठक में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने मंत्री धर्मपाल सिंह को विभाग द्वारा लम्पी रोग नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपदों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है और गोआश्रय स्थलों पर लम्पी रोग से बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पांडे, पशुपालन विभाग के निदेशक योगेन्द्र पवार, निदेशक रोग नियंत्रण डा. राजीव कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!